जयपुर : राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह चिकित्सालय में कम्प्यूटर नेविगेशन से घुटने व कुल्हे का सटीक प्रत्यारोपण हो सकेगा. इस कम्प्यूटर नेविगेशन की सुविधा का प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी के द्वारा शुभारम्भ किया गया. अस्थि रोग विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश चन्द बंशीवाल ने बताया कि आजकल घुटने व कुल्हे के प्रत्यारोपण के मरीज दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में यह सुविधा शुरू होने से मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा.
राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में सवाई मानसिंह चिकित्सालय ही एक ऐसा अस्पताल है, जहां कम्प्यूटर नेविगेशन से जोड़ प्रत्यारोपण की सुविधा शुरू हुई है. सवाई मानसिंह चिकित्सालय के रोबोटिक एवं कम्प्यूटर नेविगेशन जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. मुकेश असवाल ने बताया कि इस तकनीक से जोड़ प्रत्यारोपण में इम्प्लान्ट लगाने में सटीकता आती है, पैर का अलाइन्मेंट ठीक हो जाता है और गलती होने की संभावना नहीं होती, जिससे जोड़ लंबे समय तक चलता है.