चित्तौडगढ़.रोडवेज आगार के चालक के साथ करीब साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने शाहपुरा से दबोच लिया. उसने खुद को बैंक कर्मचारी और भाई को रेलवे में महाप्रबंधक बताते हुए चालक के बेटे और दामाद को नौकरी लगने का झांसा दिया था. आरोपी के सजातीय होने के कारण चालक ने विश्वास कर लिया और उसे 3,60000 रुपए थमा दिए. पैसा लेने के दूसरे ही दिन आरोपी फरार हो गया. लोकेशन ट्रेस आउट करते हुए पुलिस ने उसे शाहपुर जिले से गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार ने रोडवेज बस चालक प्रितमराज मीणा द्वारा इस संबंध में कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई थी. रिपोर्ट के अनुसार बामनवास तहसील गगांपुर सिटी, करौली निवासी कमलेश कुमार मीणा ने खुद को बैंक आफॅ बडोदा का कर्मचारी बताया और कहा कि उसका भाई रेलवे में जीएम है. भाई जल्द ही रिटायर्ड होने वाला है जो किसी को भी नौकरी लगा सकता है. प्रीतम राज उसके उसके जालसाजी फंस गया और अपने पुत्र तथा दामाद को नौकरी लगवाने की बात फाइनल कर ली. कमलेश ने दोनों की नौकरी के लिए 360000 रुपए की डिमांड की और प्रीतम राज ने दूसरे ही दिन उसे नकद राशि थमा दी. आरोपी कमलेश ने राशि लेने के बाद अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया और फरार हो गया. इसके बाद प्रीतम राज को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ और थाने पहुंचा. इस धोखाधड़ी की जांच एएसआई रतन सिंह द्वारा की की जा रही है.