लखनऊ : राजधानी के इंदिरा नगर इलाके में बम बनाते समय विस्फोट हो गया. यहां दो युवक देशी बम बना रहे थे, तभी बम फट गया और इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई. घायल का साथी दूसरा युवक धमके के बाद वहां से भाग निकला. पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही फरार युवक की तलाश की जा रही है.
घटना गुरुवार दोपहर की है. बताते हैं कि इंदिरा नगर इलाके में स्थित पार्क में दो युवक बैठकर देशी बम बना रहे थे. इसी दौरान बम फट गया. इससे बम बना रहे एक युवक के पैर में गंभीर जख्म बन गए. बुरी तरह घायल युवक चिल्लाने लगा तो वहीं उसका साथी युवक यह देख वहां से भाग निकला. बम की आवाज से आसपास दहशत फैल गई. कुछ देर में ही सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. तब तक पार्क में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं अभी तक फरार दूसरे युवक के बारे में कुछ पता नहीं चला है. इस संबंध में पुलिस घायल से जानकारी ले रही है. वहीं इस घटना से लोगों के बीच दहशत बनी है.