रायपुर: सातवें चरण का मतदान खत्म होने के बाद समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल के सर्वे को सार्वजनिक कर दिया. एग्जिट पोल के जारी हुए लगभग सभी आंकड़ों में बीजेपी को भारी बढ़त दिखाई गई है. एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलते हुए दिखाए जाने पर पार्टी के नेता गदगद हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता इसे प्रधानमंत्री मोदी का करिश्मा बता रहे हैं. कुछ नेता इसे कार्यकर्ताओं की जीत बता रहे हैं. एग्जिट पोल में देश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को दिखाए जा रहे बढ़त पर सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये जनता का आशीर्वाद है.
"ये अनुमान इस बात का प्रमाण है कि बीजेपी ने भारत और विशेषकर जनता जनार्दन के निर्णय का धरातल पर रहकर सटीक आंकलन किया है. भाजपा अपने लक्ष्य 'अबकी बार 400 पार' को हासिल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की एक सशक्त सरकार के साथ सत्ता में लौटेगी. एक्जिट पोल के ये आंकड़े इस बात की तस्दीक भी कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार ने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' को लागू किया है. बीजेपी की सरकार ने सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प के साथ काम किया है": किरण सिंह देव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
एग्जिट पोल के नतीजों को बताया कांग्रेस ने झूठा: न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों की ओर से जारी किए एग्जिट पोल के आंकड़ों को कांग्रेस ने झूठा बताया है. प्रदेश के पूर्व मुखिया रहे भूपेश बघेल और कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को भ्रामक कहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने तो शुक्रवार को ही कह दिया था कि कांग्रेस का कोई भी प्रवक्ता एग्जिट पोल के डिबेट में नहीं बैठेगा.
''प्रारंभ से ही तय था कि देश की जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मिलेगा. प्रदेश की सभी 11 सीटें भी भाजपा को मिल रही हैं. एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त दिखाया जा रहा है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है''.- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
''एग्जिट पोल ने अबकी बार 400 पार के नारे को प्रमाणित कर दिया है. 4 जून को भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटें जीतने वाली है. सातवें और अंतिम चरण के मतदान संपन्न होने के बाद आज ये स्पष्ट हो गया है कि हमें विकसित भारत के निर्माण का जनमत मिलने वाला है''.- अरुण साव, डिप्टी सीएम
जितने भी नेशनल मीडिया वाले हैं उन लोगों ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को दक्षिण भारत से शुरु किया. एग्जिट पोल में भी टीआरपी को सामने रखकर काम किया गया है. हमारी पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने जोरदार दौरे किए. खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने ताबड़तोड़ दौरे किए. हमें उसका लाभ मिलने जा रहा है. हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए.- भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री