ऋषिकेश:गढ़वाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल और बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. जिस तरह से दोनों नेताओं की रैली में जनता की भीड़ देखने को मिल रही है, उससे जाहिर हो रहा है कि दोनों एक दूसरे पर भारी पड़ रहे हैं. हालांकि, परिणाम क्या होगा? ये तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद अनिल बलूनी गदगद नजर आ रहे हैं. उनका साफ कहना है कि गढ़वाल सीट पर बीजेपी के आगे कोई नहीं है.
दरअसल, आज ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प रैली की. जहां से पीएम मोदी ने एक रैली से 3 लोकसभा सीटों पर जनता से संपर्क साधा है. जिसमें हरिद्वार, टिहरी और गढ़वाल लोकसभा सीटें शामिल हैं. खास बात ये रही तीनों सीटों के सांसद प्रत्याशी भी रैली में शामिल हुए. जिसमें गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी भी शामिल रहे.
पीएम मोदी के भाषण और जनता ने दिखा दिया परिणाम क्या होंगे?पीएम मोदी की रैली के बाद अनिल बलूनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान अनिल बलूनी ने कहा कि पीएम मोदी का भाषण और जनता के प्रति उनकी दीवानगी बता रही है कि उत्तराखंड में इस बार परिणाम क्या होंगे? यानी एक तरफा जीत बीजेपी को मिल रही है.