बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में 950 लीटर शराब लदे 7 बाइक जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार, चार फरार - Liquor Smugglers Arrested In Nawada

Excise Police In Nawada: नवादा में उत्पाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 7 बाइक पर 950 लीटर शराब जब्त किया है. इसके साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Liquor Smugglers In Nawada
नवादा में शराब तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 10:31 AM IST

नवादा: बिहार के नवादा में एक बार फिर उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. सिरदला प्रखंड के परनाडाबर थाना क्षेत्र के हीरा कुरहा गांव के तीन मोहानी मोड़ के पास से शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद बलों ने सात बाइकों पर लदे कुल 950 लीटर देसी शराब को जब्त किया है. साथ ही तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया और चार तस्कर मौके से भाग निकले हैं.

पुलिस को मिली गुप्त सूचना:उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि शराब की बड़ी खेंप को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन और कानूनी कार्रवाई को लेकर अवर निरीक्षक रूपेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम में सहयोगियों के रूप में सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार सिंह के अलावे पुरुष एवं महिला उत्पाद सिपाही मौजूद रहे.

"परनाडाबर थाना अंतर्गत हीरा कुरहा गांव से उत्तर लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित तीन मोहानी सड़क पर हीराकुरहा गांव की ओर से सात बाइकों से भारी मात्रा में देसी शराब की तस्करी होने जा रही थी. सभी सात बाइकों को जब्त किया गया. साथ ही बाइकों पर सवार तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि चार बाइक तस्कर भागने में सफल रहे."-अरुण कुमार मिश्र, उत्पाद अधीक्षक

गया के हैं शराब तस्कर: उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि बरामद शराब की कुल मात्रा 950 लीटर है. शराब पॉलीथिन और प्लास्टिक में बांधकर बोरों में भरकर बाइक पर लादा गया था. गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान गया जिले के गुरपा गांव के वार्ड संख्या 6 निवासी किशन प्रसाद यादव के बेटे मुकेश कुमार, ननकु यादव के बेटे अनिल प्रसाद एवं राजेन्द्र प्रसाद के बेटे अजीत कुमार के रूप में हुई है.

चार तस्कर फरार: तीनों तस्करों ने पूछताछ में भागे हुए चार लोगों का नाम गुरपा थाना क्षेत्र के दुंदो गांव निवासी कमलेश रविदास के बेटे दीपक कुमार, धूलेश्वर यादव के बेटे राजेश कुमार, बगई गांव निवासी रूपलाल यादव के बेटे जगदीश यादव और बगई गांव निवासी प्रमोद कुमार बताया है. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि सभी फरार अभियुक्त को भी इस केस में नामजद कर लिया गया है. सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा.

पढ़ें-नवादा के घने जंगलों में संचालित आधा दर्जन भट्ठियां ध्वस्त, 350 लीटर निर्मित महुआ शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details