हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में देसी शराब के ठेके पर मिलावटी शराब बेची जा रही थी. जिसका पर्दाफाश खुद आबकारी विभाग की टीम ने किया. मामला पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर इलाके का है. बड़ी बात ये है कि ये कार्रवाई देहरादून से आई आबकारी विभाग की टीम ने की है और हरिद्वार आबकारी विभाग टीम को इस कार्रवाई की भनक तक भी नहीं लगी.
जानकारी के मुताबिक आबकारी आयुक्त को देसी शराब के ठेके पर शराब में मिलावट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद आबकारी आयुक्त के निर्देश पर देहरादून जिले के आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम को हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में भेजा गया. देहरादून की टीम ने शाहपुर इलाके में देसी शराब के ठेके पर अचानक से छापा मारा.
छापे के दौरान सामने आया है कि टैट्रा पैक से सीरिंज की मदद से शराब निकाली जा रही थी. इसके स्थान पर उसमें पानी या अन्य लिक्विड मिलाकर उसे फेविक्विक से सील कर दिया जाता था. मौके से टैट्रा पैक से निकाली गई शराब के पव्वे, शराब निकालने के लिए इस्तेमाल की जा रही सीरिंज व अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है.