हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में ढाबों पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी, शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा - KULLU ILLEGAL LIQUOR CASE

कुल्लू जिले में आबकारी विभाग ने तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की और अवैध शराब बरामद की.

KULLU ILLEGAL LIQUOR CASE
कुल्लू अवैध शराब मामला (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 10:02 AM IST

कुल्लू: राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला कुल्लू ने शराब बनाने व अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा कस दिया है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने कुल्लू जिले के बाहरी सराज क्षेत्र के लूहरी, निथर, बागीपुल व बागा सराहन और निरमंड क्षेत्र में दबिश दी. आबकारी विभाग के निरीक्षण दल ने 12 दिसंबर को 17-18 संदिग्ध किराना दुकानों, फूड जॉइंट्स व चिकन कार्नर में छापा मारा.

तीन जगहों पर दी दबिश

निरीक्षण के दौरान पहला मामला बागा सराहन में व्यापारिक परिसर में अवैध शराब रखने का सामने आया. जिसमें बियर की 22 बोतलें और देसी शराब की 13 बोलतें, अंग्रेजी शराब की 9 बोलते जब्त की गई. वहीं, दूसरा मामला बागीपुल के पास हिमरी बावड़ी से सामने आया. यहां पर अवैध देसी शराब की 39 बोलतें और अंग्रेजी शराब की 11 बोतलें जब्त की गई. तीसरा मामला निरमंड के पास से सामने आया. यहां पर आबकारी विभाग द्वारा देसी शराब की 28 बोतलें जब्त की गई. आरोपियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

आबकारी एवं कराधान विभाग कुल्लू के उपायुक्त मनोज डोगरा ने बताया, "इन सभी क्षेत्रों में अवैध शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिल रही थी. इसी कड़ी में छापेमारी कर अवैध शराब बरामद की गई. अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी."इस विभागीय निरीक्षण दल में सहायक आयुक्त आबकारी जीवन वत्सी, आबकारी अधिकारी फूलचंद तथा सहायक आबकारी अधिकारी नेत्र सिंह तथा सहयोगी कर्मचारी रविकांत, ज्ञानचन्द व गोपाल शामिल रहे.

ये भी पढ़ें:आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 12 दिनों में पकड़ी 808 बल्क लीटर अवैध शराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details