नवादा: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में नए-नए तरीके से शराब तस्करी की जा रही है. हालांकि उत्पाद विभाग की टीम भी एक्टिव है, और शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर रही है. नवादा उत्पाद विभाग की टीम ने रजौली थाना क्षेत्र में छापामारी कर डाक पार्सल लिखी वैन से 200 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है, वहीं वाहन चालक भी गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई.
रजौली में विदेशी शराब बरामद: बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम को बुधवार देर शाम गुप्त सूचना मिली कि रजौली थाना अंतर्गत फुलवरिया डैम के समीप शराब की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच कर एक मिनी कंटेनर से 200 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया, जिसकी कुल मात्रा 1800 लीटर है.
शराब के साथ वाहन चालक गिरफ्तार: इस मामले में टीम ने वाहन चालक पटना के फतुहा थाना के रेपुरा गांव निवासी संजय राय के पुत्र सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है. अनुसंधान के पश्चात इस शराब तस्करी में शामिल मुख्य तस्कर को भी जल्द छापामारी कर गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से शराब धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है.
मामले पर पुलिस का बयान: इस मामले को लेकर नवादा उत्पाद सुपरीटेंडेंट अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि'बरामद शराब के कुल बोतल की संख्या 2400 हैं. सभी बोतल 750 एमएल का बरामद किया गया है. छापेमारी टीम का नेतृत्व मद्य निषेध अवर निरीक्षक पिंटू कुमार और सन्नी कुमार ने किया. मौके पर उत्पाद विभाग के कई पुलिस बल मौजूद थे.'
ये भी पढ़ें:दवा दुकान की आड़ में चल रहा था शराब का गोरखधंधा, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब जब्त - police raid in medical shop