पटना:राजधानी पटना में पुलिस ने दबिश देकर देसी शराब बरामदकरने में सफलता हासिल की है. माफिया शराब को पॉलिथीन में भरकर डिलीवरी करने की तैयारी में थे. जिसे गुप्त सूचना मिलते ही एक्साइज पुलिस उन पर कहर बनकर टूट पड़े और देसी शराब का भंडाफोड़ किया. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले कुछ शराब माफिया फरार हो गये, लेकिन पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई से शराब की बिक्री करने वालों में हड़कंप मच गया.
22 हजार लीटर देसी शराब बरामद: धनरूआ थाना क्षेत्र के ननौरी गांव में अवैध महुआ से तैयार देसी चुलाई शराब को पॉलिथीन में भरकर उसे मसौढ़ी के विभिन्न जगहों पर डिलीवरी करने की भारी संख्या में तैयारी हो रही थी. पुलिस ने 22 हजार लीटर देसी शराब और 2000 किलो जावा महुआ को नष्ट किया है. अब शराब माफिया अवैध महुआ से बने हुए शराब को पॉलिथीन में भरकर अन्यत्र जगह पर बेचते हैं.
"एक्साइज पुलिस ने अवैध देसी शराब का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से पुलिस ने 22 हजार लीटर देसी शराब को बरामद किया और 2000 किलो जावा महुआ को नष्ट किया है. हालांकि शराब माफिया भाग निकले हैं, लेकिन चार लोग पकड़े गए हैं. जिसकी पूरी छानबीन चल रही है."-संजय कुमार चौधरी, एक्साइज सुपरिंटेंडेंट, मसौढ़ी अनुमंडल