बेमेतरा: छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है. जिसमें बेमेतरा कृषि प्रधान जिला है .यहां का मुख्य व्यवसाय कृषि ही है. वहीं जिले में 5 लाख से अधिक व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं. फिर भी गरीबी में दिन गुजारने वाले ज्यादातर लोगों का पैसा शराब में जाता है. जिले की यदि बात करें तो मार्च 2023 से लेकर अब तक 138 करोड 33 लाख 32 हजार 666 रुपए के शराब की बिक्री हुई है.
बेमेतरा के शराबी सरकार पर मेहरबान, राजस्व के लिए खूब छलका रहे जाम - शराब
Excise department बेमेतरा जिले में शराबियों ने 2023-2024 जारी वित्तीय वर्ष में जमकर जाम छलकाएं हैं.जिले वासियों ने अब तक138 करोड़ से अधिक की शराब गटक ली है. वहीं वित्तीय वर्ष के लक्ष्य 184 करोड़ राजस्व की बात करें तो आबकारी विभाग को इसे पूरा करने का भरोसा है. Achieving target in Bemetara
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 20, 2024, 7:47 PM IST
जिले में कितनी शराब दुकानें संचालित ? :बेमेतरा जिला के चारों ब्लॉक बेमेतरा नवागढ़ साजा बेरला में देशी-विदेशी मदिरा की मिलाकर कुल 10 शराब की दुकानें हैं. राज्य शासन की ओर से विभाग को वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए 184 करोड़ 98 लाख का टारगेट मिला था.इसे पूरा करने में जिले के शराबी पूरा सहयोग कर रहे हैं. 10 से 12 करोड़ की शराब की बिक्री औसतन हर महीने जिले में हो रही है.
अवैध शराब की भी हो रही है जब्ती :जिला आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा के मुताबिक जिले में अब तक 1031 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. साथ ही 344 प्रकरण दर्ज करते हुए अवैध शराब परिवहन करते 16 वाहनों को जब्त किया गया है. जिसमें 15 दो पहिया वाहन और एक चार पहिया वाहन शामिल है. विभाग के निर्धारित लक्ष्य को मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा.