छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में आबकारी विभाग का एक्शन, बासागुड़ा से अवैध शराब का जखीरा बरामद - ILLEGAL LIQUOR RECOVERED

मुखबिर ने विभाग को खबर दी कि ग्रामीण की दुकान से चोरी छिपे अवैध शराब का कारोबार हो रहा है.

illegal liquor recovered
अवैध शराब का जखीरा बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 19, 2025, 5:17 PM IST

बीजापुर:अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी है. रविवार को बासागुड़ा थाना इलाके से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया. आबकारी विभाग को मुखबिर के जरिए अवैध शराब के भंडारण की सूचना मिली. आबकारी विभाग ने बताए गए दुकान पर दबिश देकर भारी मात्रा में मौके से अवैध शराब जब्त किया. आबकारी विभाग ने बताया कि राशन दुकान के जरिए चोरी छुपे अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था.

ताला तोड़कर बरामद किया माल: आबकारी विभाग के आने की खबर जैसे ही दुकानदार को मिली वो घर और दुकान में ताला डालकर मौके से भाग निकला. आबकारी विभाग ने पुलिस और सरपंच की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़कर वहां से भारी मात्रा में शराब जब्त किया. मौके से कुल 97 लीटर शराब जब्त की गई है. अवैध शराब का कारोबार करने वाले की तलाश आबकारी विभाग कर रहा है.

हीरापुर से भी 10 लाख की अवैध शराब जब्त: हीरापुर ग्राम से भी पुलिस ने दस लाख की अवैध शराब की जब्ती की है. पुलिस के मुताबिक बासागुड़ा थाना इलाके के स्कूलपारा में ग्रामीण ने अपने घर में शराब की बड़ी खेप को छिपाकर रखा था. पुलिस ने यहां के 10 लाख 73 हजार 800 कीमत की शराब बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.किया गया है.

एमसीबी में मयखाना के खिलाफ मिशन, अवैध शराब के कारोबार पर एक्शन
बलौदाबाजार पुलिस ने जब्त अवैध शराब पर चलाया बुलडोजर
सायबर सेल ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप, मध्य प्रदेश से जुड़े तस्करी के तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details