सिरोही: जिले के आबकारी विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में शराब की दुकान पर नकली शराब बेचने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें बुधवार को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. तीनों आरोपियों की निशानदेही पर आबकारी पुलिस टीम के साथ अजमेर रवाना हुई है. जहां नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री के बारे में पता लगाया जा रहा है. साथ ही मामले में शामिल गिरोह के अन्य लोगों की तलाशी भी की जा रही है.
आबकारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कंपोजिट मदिरा दुकान डेरना में नकली शराब बिक्री की जा रही है. मौके पर जाकर दबिश दी. जांच में पता लगा कि दुकान और गोदाम में 8 कॉर्टन नकली मदिरा बरामद हुई. 35 कॉर्टन बियर के कैन अवधिपार पाई गई. घटना के बाद आबकारी विभाग ने नकली शराब को जब्त किया. दुकान काम कर रहे सेल्समैन से पूछताछ की, तो उसने बताया कि दुकान पर नकली शराब संचालनकर्ता देवप्रकाश भंवरिया उर्फ नाथूराम व गोविंद सिंह सप्लाई करते हैं.
पढ़ें:मकराना पुलिस ने पकड़ी नकली शराब की फैक्ट्री, फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार - Makrana police caught fake liquor factory
कार्रवाई के दौरान दुकान संचालक देव प्रकाश व गोविंद सिंह मौके से फरार हो गए थे. दोनों फरार आरोपियों को आबकारी निरोधक दल ने पाली की टीम ने जाडन टोल प्लाजा के पास स्कॉर्पियो गाड़ी से पकड़ कर आबूरोड लाया गया. मामले में आबकारी ने देव प्रकाश भंवरिया उर्फ नाथूराम पुत्र पांचाराम जाट, भंवर सिंह पुत्र रतन सिंह रावणा और विक्रम सिंह पुत्र शिव सिंह को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:नकली शराब बनाने के कारखाने का पर्दाफाश, 1350 लीटर नकली शराब जब्त - नकली शराब की सप्लाई
पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इस कार्रवाई में आशीष शर्मा आबकारी निरीक्षक सिरोही, देवाराम प्रहराधिकारी आबूरोड, लेखराज गहलोत प्रहाराधिकारी सिरोही और चक्रवर्ती सिंह प्रहराधिकारी राजसमंद के साथ आबकारी निरोधक दल का विशेष सहयोग रहा.