झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JEE मेंस एंट्रेंस एग्जाम में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शानदार प्रदर्शन, कस्तूरबा की बालिकाओं ने लहराया परचम - JEE MAINS RESULT

JEE मेंस एंट्रेंस एग्जाम में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं कस्तूरबा की लड़कियों ने भी अपना परचम लहराया है.

JEE MAINS RESULT
प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2025, 8:49 PM IST

रांची:निजी स्कूलों के पैटर्न पर राज्य में संचालित 80 'सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' में पढ़ने वाले छात्र अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने लगे हैं. 12 फरवरी को जारी जेईई मेंस की प्रवेश परीक्षा में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों ने दमदार प्रदर्शन किया है. वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने भी सफलता हासिल की है.


सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

JEE MAINS में आरके प्लस 2 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बालूमाथ के छात्र निखिल कुमार ने 98.30 पर्सेंटाइल हासिल किया है. जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका के प्रिंस राज गुप्ता ने 97.27 पर्सेंटाइल हासिल किया है. धनबाद के डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के राहुल कुमार ने 96 परसेंटाइल हासिल किया है. डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, नादिया, लोहरदगा के निशांत कुमार ने 93.65 पर्सेंटाइल हासिल किया है. जिला रामरुद्रा सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बोकारो के तीन छात्रों ने परीक्षा पास की है. विद्यालय के नीरज कुमार ने 85 पर्सेंटाइल, सुमित कुमार ने 83.34 पर्सेंटाइल, राहुल कुमार ने 84.89 पर्सेंटाइल और युग कुमार ने 83.51 पर्सेंटाइल हासिल किया है.

डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बीपीएम, बर्मामाइंस, जमशेदपुर के प्रिंस कुमार सिंह ने 94 पर्सेंटाइल, लक्ष्य कुमार गुप्ता ने 88.83 पर्सेंटाइल और रौनक प्रजापति ने 82.2 पर्सेंटाइल हासिल किया है. डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, लातेहार के छात्र कार्तिकेय तिवारी ने 89.45 पर्सेंटाइल हासिल किया है. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, साकची जमशेदपुर की अनुष्का दुबे ने 79.58 पर्सेंटाइल हासिल किया है. डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस मेदिनीनगर, पलामू के छात्र अभिषेक कुमार ने 84.56, आराध्य सिंह ने 76.73 और सक्षम कुमार गुप्ता ने 72.85 पर्सेंटाइल हासिल किया है. डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, हजारीबाग के छात्र अमन कुमार ने 77.93 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है. डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, चतरा की छात्रा श्रेया गुप्ता ने 82.6 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है।.

कस्तूरबा की बालिकाओं ने लहराया परचम

जेईई मेंस की प्रवेश परीक्षा में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कालामाटी (खूंटी) की 12 छात्राएं सफल हुई हैं. सफल छात्राओं में महिमा कुमारी, दिव्या कुमारी, गुंजा कुमारी, जंबी टूटी, आरती कुमारी, ईशा कुमारी, आकांक्षा कुमारी, प्रमिला टूटी, अमिका कुमारी, अंता कुमारी, अर्चना कुमारी, लीला कुमारी शामिल हैं. जबकि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, जमशेदपुर की ज्योतिका महतो ने 74.81 पर्सेंटाइल के साथ परीक्षा क्वालीफाई किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details