गौरेला पेंड्रा मरवाही:कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में समाज कल्याण विभाग में हुए समारोह में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. इन सभी खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है.
रायपुर में हुई प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन:स्वामी विवेकानंद एथलेटिक्स मैदान कोटा रायपुर में 3 से 5 जनवरी 2025 तक 15 वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई. इसमें जीपीएम जिले के 13 दिव्यांग एथलीटों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इन खिलाड़ियों ने 27 मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया. इनमें 13 गोल्ड, 10 सिल्वर और 4 ब्रांज मेडल शामिल हैं.
राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता (ETV Bharat Chhattisgarh)
कलेक्टर ने दी बधाई: जीपीएम कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कहा कि आप लोगों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जिले ही नहीं बल्कि अपने मां-बाप और रिश्तेदारों को गौरवान्वित किया है.
दिव्यांग एथलीटों का शानदार प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)
जीपीएम जिले में खेल की अपार संभावनाएं हैं. आप आगे भी इसी तरह से उम्दा खेल प्रदर्शन करते हुए जिले और प्रदेश का नाम रोशन करते रहें-लीना कमलेश मंडावी, कलेक्टर, जीपीएम
इन खिलाड़ियों ने लिया भाग
मोहनी मरावी ग्राम देवरगांव
विनेश कुमार ग्राम गिरवर
वेद सिंह ग्राम डोंगरिया
कमल मांझी ग्राम भस्कुरा
ओमवती ग्राम कोलबिर्रा
कौशिल्या पोर्ते ग्राम सिलवारी
सोमेश्वर सिंह धुर्वे ग्राम झाबर
सोनमती पाव ग्राम कुम्हारी
दुलारी राज पोर्ते ग्राम आमगांव
पूजा मरावी ग्राम देवरगांव
फूल कुंवर ग्राम देवरगांव
लाल बहादुर ग्राम मड़ई
इन सभी खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल विधाओं जैसे भाला फेंक, लंबी कूद, गोला फेंक, तवा फेंक, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ और 400 मीटर दौड़ में भाग लेकर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.