बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्य के विद्यालयों में 25 मार्च से होने वाली परीक्षा टली, केके पाठक ने होली को लेकर बदला टाइम टेबल

बिहार के सभी राज्य सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों की वार्षिक परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. केके पाठक की ओर से इसपर मंजूरी भी दे दी गई है. जानें अब यह परीक्षा कब आयोजित होगी. पढे़ं पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 20, 2024, 6:00 AM IST

पटना : राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा एक से चार और छठी एवं सातवीं के बच्चों के लिये आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा की तिथि में बदलाव हो गया है. 25 मार्च को आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा अब 29 मार्च को आयोजित की जाएगी. 25 मार्च को होली के दिन का हवाला देते हुए शिक्षक संगठनों ने परीक्षा की तिथि बदलने की मांग की थी. इसके बाद केके पाठक के शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश निर्गत कर दिया गया है.

वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल चेंज : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने वार्षिक मूल्यांकन (परीक्षा) की तिथि में बदलाव किया गया है. 25 मार्च को गणित की परीक्षा आयोजित की गई थी और अब 29 मार्च को गणित की परीक्षा आयोजित होगी. 29 मार्च को प्रथम पाली में गणित एवं द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इससे पहले शिक्षा विभाग में 21 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित होने वाले वार्षिक मूल्यांकन कार्यक्रम के तहत 25 मार्च की परीक्षा को 30 मार्च को आयोजित करने का निर्णय लिया था. लेकिन 30 मार्च को आयोजित ना होकर 29 मार्च को परीक्षा आयोजित होगी.

केके पाठक ने जारी किया निर्देश : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने अपने पत्र में कहा है कि शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव केके पाठक का आदेश था कि 30 मार्च की परीक्षा को 29 मार्च को आयोजित किया जाए. अपर मुख्य सचिव के आदेश पर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में मंजूरी दे दी है. इस प्रकार अब वार्षिक मूल्यांकन कार्यक्रम 21 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा जिसमें 25 और 26 मार्च को अवकाश होगा.

होली के चलते हुआ बदलाव: गौरतलब है कि अभी होली के त्योहार की तिथि को लेकर अभी भी लोगों में असमंजस की स्थिति है. 24 मार्च की होलिका के बाद होली 25 मार्च को आयोजित हो गई या 26 मार्च को इसमें अभी संशय है. कई जगहों पर 25 मार्च को होली मनाई जा रही है तो कहीं पर 26 मार्च को होली मनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details