हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की इस पंचायत के प्रधान पर पूर्व सैनिक ने लगाए धांधली के गंभीर आरोप - GRAM PANCHAYAT BEENA PRADHAN FRAUD

मंडी जिले में एक पंचायत प्रधान पर पूर्व सैनिक ने विकास कार्यों में धांधली करने के आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

EX Soldier made Fraud Allegations on Beena Panchayat Pradhan
ग्राम पंचायत बीणा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 2:20 PM IST

मंडी:जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में एक पूर्व सैनिक ने ग्राम पंचायत प्रधान पर धांधली के आरोप लगाए हैं. ग्राम पंचायत बीणा के प्रधान पर उसी पंचायत के पूर्व सैनिक टेकचंद ने विकास कार्यों में धांधली के आरोप लगाए हैं. इसे लेकर टेकचंद ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डीसी मंडी और बीडीओ सुंदरनगर को शिकायत सौंपी है. इसके बाद जिला विकास अधिकारी ने बीडीओ सुंदरनगर को जांच के आदेश देकर मामले में रिपोर्ट तलब की है.

पंचायत प्रधान पर गंभीर आरोप

शिकायतकर्ता टेकचंद ने आरोप लगाया है कि बीणा पंचायत के प्रधान कर्म सिंह ने विकास कार्यों में धांधली करते हुए भूमि सुधार के कार्य में जिन लोगों के नाम बताए हैं, उन लोगों ने वहां काम नहीं किया ही नहीं है. जबकि जिनकी भूमि में यह कार्य दर्शाया गया है, हकीकत में उनकी जमीन पर कोई काम हुआ ही नहीं है. इसके अलावा एक ही परिवार के 2 से 3 सदस्यों के नाम पर कार्यों की स्वीकृति हुई है. जिनके नाम पर कोई भूमि तक नहीं है. जबकि ऐसा करना नियमों के खिलाफ है.

इस मामलों में भी धांधली के आरोप

टेकचंद ने आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा एक ही काम पर 3-3 लाख रुपए की राशि दो बार खर्च किया जाना दर्शाया गया है. एक ही काम पर दो बार राशि खर्च किए जाने को लेकर धांधली की गई है. पंचायत प्रधान ने केटल शेड व गाय शेड की राशि वितरण में भी घोटाला किया है. इसके अलावा धंधराशी में एक सड़क का निर्माण कार्य महज कागजों पर ही दिखाया गया है. जबकि जमीनी हकीकत पर कोई काम नहीं हुआ है.

पूर्व सैनिक ने प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप (ETV Bharat)

प्रधान पर डराने-धमकाने का आरोप

शिकायतकर्ता पूर्व सैनिक टेकचंद ने पंचायत प्रधान पर फ्लैश फ्लड की 1-1 लाख रुपए की राशि अपने रिश्तेदारों को देने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने इस मामले को लेकर पंचायत प्रधान से भी बात करनी चाही, लेकिन प्रधान द्वारा उन्हें डराया धमकाया गया. उन्होंने इन सारे मामलों की जांच कर प्रधान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

वहीं, ग्राम पंचायत बीणा के प्रधान कर्म सिंह ने कहा, "मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. मामले की जांच में आने वाले सभी अधिकारियों का स्वागत है और जांच में भी पूरा सहयोग किया जाएगा. इसके बाद ही सच्चाई सामने आएगी. आरोपों में जरा सी भी सच्चाई नहीं है."

वहीं, मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर विवेक चौहान ने बताया, "धांधली की शिकायत मिली है और उच्च अधिकारियों द्वारा मामले की जांच रिपोर्ट मांगी गई है. बीणा पंचायत में पैसे के गबन के आरोपों की जांच की जाएगी. इसको लेकर कमेटी का गठन किया जाएगा, जो मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच करेगी. जांच के बाद जो भी सामने आएगा, उसको लेकर रिपोर्ट प्रेषित कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी."

ये भी पढ़ें: हिमाचल की इस पंचायत में 63 लाख रुपये की अनियमितताएं, प्रधान समेत 5 वार्ड मेंबर सस्पेंड

ये भी पढ़ें: बिलासपुर BDO ऑफिस में हुआ थप्पड़कांड, पंचायत समिति उपाध्यक्ष को भरी बैठक में पंचायत प्रधान ने लगाया झापड़

ये भी पढ़ें: पंचायत प्रधान व सचिव ने किया सरकारी धन का दुरुपयोग, HC ने ₹90-90 हजार वसूलने के दिए आदेश

ये भी पढ़ें: मनरेगा और अन्य विकास कार्यों में अनियमिताएं बरतने पर प्रधान निलंबित, उपायुक्त ने जारी किए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details