मंडी:जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में एक पूर्व सैनिक ने ग्राम पंचायत प्रधान पर धांधली के आरोप लगाए हैं. ग्राम पंचायत बीणा के प्रधान पर उसी पंचायत के पूर्व सैनिक टेकचंद ने विकास कार्यों में धांधली के आरोप लगाए हैं. इसे लेकर टेकचंद ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डीसी मंडी और बीडीओ सुंदरनगर को शिकायत सौंपी है. इसके बाद जिला विकास अधिकारी ने बीडीओ सुंदरनगर को जांच के आदेश देकर मामले में रिपोर्ट तलब की है.
पंचायत प्रधान पर गंभीर आरोप
शिकायतकर्ता टेकचंद ने आरोप लगाया है कि बीणा पंचायत के प्रधान कर्म सिंह ने विकास कार्यों में धांधली करते हुए भूमि सुधार के कार्य में जिन लोगों के नाम बताए हैं, उन लोगों ने वहां काम नहीं किया ही नहीं है. जबकि जिनकी भूमि में यह कार्य दर्शाया गया है, हकीकत में उनकी जमीन पर कोई काम हुआ ही नहीं है. इसके अलावा एक ही परिवार के 2 से 3 सदस्यों के नाम पर कार्यों की स्वीकृति हुई है. जिनके नाम पर कोई भूमि तक नहीं है. जबकि ऐसा करना नियमों के खिलाफ है.
इस मामलों में भी धांधली के आरोप
टेकचंद ने आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा एक ही काम पर 3-3 लाख रुपए की राशि दो बार खर्च किया जाना दर्शाया गया है. एक ही काम पर दो बार राशि खर्च किए जाने को लेकर धांधली की गई है. पंचायत प्रधान ने केटल शेड व गाय शेड की राशि वितरण में भी घोटाला किया है. इसके अलावा धंधराशी में एक सड़क का निर्माण कार्य महज कागजों पर ही दिखाया गया है. जबकि जमीनी हकीकत पर कोई काम नहीं हुआ है.
प्रधान पर डराने-धमकाने का आरोप