मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री ने मतदाताओं को चेताया, अगर बीजेपी फिर सत्ता में आई तो हालात होंगे बेकाबू - Anil Shastri warnning to peoples - ANIL SHASTRI WARNNING TO PEOPLES

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे व कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री ने मतदाताओं को चेताया कि अगर फिर से बीजेपी में सत्ता में आई तो आम आदमी को और ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही अनिल शास्त्री ने मोदी सरकार की विदेश नीति की भी आलोचना की.

ex pm Lal Bahadur Shastri son Anil Shastri warnning
कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री ने मतदाताओं को चेताया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 2:30 PM IST

भोपाल।पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे और केंद्रीय मंत्री रहे अनिल शास्त्री ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए अनिल शास्त्री ने कहा"चुनाव के दौरान विपक्षी दलों के खिलाफ इन एजेंसियों के जरिए प्रहार किया जा रहा है. यह प्रजातंत्र के लिए अच्छा नहीं है. बीजेपी नेताओं को इंदिरा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री से सीखना चाहिए कि किस तरह पड़ोसी देशों से संबंध रखे गए."

अगर फिर बीजेपी सत्ता में आई तो और मुश्किलें

अनिल शास्त्री ने कहा "जिस तरह से सरकार जनता के प्रति असंवेदनशील हो गई है, उससे साफ है कि आने वाले समय में यदि यह फिर बीजेपी सत्ता में आती है तो लोगों को और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. महंगाई चरम सीमा पर है. पेट्रोल डीजल की कीमतें कांग्रेस के समय 50-₹55 लीटर थी, जो अब क्या हैं, जनता खुद देख रही है. सरकार ने दावा किया था कि 2 करोड़ लोगों को हर साल रोजगार दिया जाएगा लेकिन उस वादे का क्या हुआ? देश की विकास दर 11 से 12 फीसदी होगी, तभी देश में दो करोड़ लोगों को रोजगार दिया जा सकता है. बीजेपी यह झूठा दावा करती है."

भारत के पड़ोसी देशों से संबंध हुए खराब

अनिल शास्त्री ने आरोप लगाया "मोदी सरकार आने के बाद भारत के अपने पड़ोसी देश चीन, श्रीलंका से संबंध खराब हुए हैं. संबंध खराब होने का नतीजा यह हुआ है कि हमारे आसपास के सभी छोटे देश का झुकाव चीन की तरफ हुआ है. हमारे देश की जमीन पर कब्जा हुआ है. यदि भाजपा सरकार को सीखना है तो उन्हें इंदिरा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री से सीखना चाहिए. अब स्थिति यह है कि चीन ने कई स्थानों पर हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 56 इंच सीने की बात करते हैं तो उन्हें चीन पर प्रहार करना चाहिए. मैं यह नहीं कहता कि चीन से युद्ध हो, लेकिन मोदी कम से कम चीन के मामले को लेकर बयान तो दें."

ALSO READ:

चुनावी घमासान के बीच रीवा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, केंद्र और प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

MP में नहीं थम रही है कांग्रेस की टूट, थोक में उज्जैन और रतलाम के कांग्रेसी बीजेपी के हुए

मोदी सरकार ने किया देश के लोकतंत्र पर प्रहार

कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री ने आरोप लगाया पूरी दुनिया में भारत के लोकतंत्र की दुहाई दी जाती है. हमारे देश में 100 करोड़ वोट देकर सरकार चुनी जाती है. इसलिए विदेश में हमारे लोकतंत्र को सम्मान से देखा जाता है. लेकिन हमारे देश में बीजेपी सरकार चुनी हुई सरकारों को धोखे से, खरीद फरोख्त करके गिराती है. सभी को इस खतरे को समझने की जरूरत है जिस तरह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर आघात किया जा रहा है, यह हमारे भविष्य के लिए अच्छा नहीं है. केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कई देशों द्वारा आपत्ति जताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details