भोपाल।पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे और केंद्रीय मंत्री रहे अनिल शास्त्री ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए अनिल शास्त्री ने कहा"चुनाव के दौरान विपक्षी दलों के खिलाफ इन एजेंसियों के जरिए प्रहार किया जा रहा है. यह प्रजातंत्र के लिए अच्छा नहीं है. बीजेपी नेताओं को इंदिरा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री से सीखना चाहिए कि किस तरह पड़ोसी देशों से संबंध रखे गए."
अगर फिर बीजेपी सत्ता में आई तो और मुश्किलें
अनिल शास्त्री ने कहा "जिस तरह से सरकार जनता के प्रति असंवेदनशील हो गई है, उससे साफ है कि आने वाले समय में यदि यह फिर बीजेपी सत्ता में आती है तो लोगों को और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. महंगाई चरम सीमा पर है. पेट्रोल डीजल की कीमतें कांग्रेस के समय 50-₹55 लीटर थी, जो अब क्या हैं, जनता खुद देख रही है. सरकार ने दावा किया था कि 2 करोड़ लोगों को हर साल रोजगार दिया जाएगा लेकिन उस वादे का क्या हुआ? देश की विकास दर 11 से 12 फीसदी होगी, तभी देश में दो करोड़ लोगों को रोजगार दिया जा सकता है. बीजेपी यह झूठा दावा करती है."
भारत के पड़ोसी देशों से संबंध हुए खराब
अनिल शास्त्री ने आरोप लगाया "मोदी सरकार आने के बाद भारत के अपने पड़ोसी देश चीन, श्रीलंका से संबंध खराब हुए हैं. संबंध खराब होने का नतीजा यह हुआ है कि हमारे आसपास के सभी छोटे देश का झुकाव चीन की तरफ हुआ है. हमारे देश की जमीन पर कब्जा हुआ है. यदि भाजपा सरकार को सीखना है तो उन्हें इंदिरा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री से सीखना चाहिए. अब स्थिति यह है कि चीन ने कई स्थानों पर हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 56 इंच सीने की बात करते हैं तो उन्हें चीन पर प्रहार करना चाहिए. मैं यह नहीं कहता कि चीन से युद्ध हो, लेकिन मोदी कम से कम चीन के मामले को लेकर बयान तो दें."