बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश का चर्चित बिलासपुर गोलीकांड मामले में बीते दिन एसपी विवेक चहल ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर को हमले का मास्टरमाइंड बताया था. जिसके बाद आज पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पुलिस महानिदेशक डीजीपी अतुल वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बंबर ठाकुर ने कहा कि आज डीजीपी अतुल वर्मा मेरे से 20 साल पुरानी रंजिश निकाल रहे हैं. क्योंकि यह वहीं डीजीपी हैं, जिन्होंने 20 वर्ष पहले उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए थे और बाद में मुझसे माफी भी मांगी थी. आज उसी सब का बदला डीजीपी अपने पुलिस बल-थल के साथ मेरे से ले रहे हैं.
बिलासपुर शहर में विरोध रैली के दौरान बंबर ठाकुर के आंखों से आंसू निकल आए. बंबर ठाकुर ने कहा, "मुझे पता है कि आज मेरी यह अंतिम रैली भी हो सकती है. क्योंकि सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल के शूटर उनके ही घर में छुपे हुए हैं और वह मुझे कभी भी शूट कर सकते हैं. ऐसे में अगर मेरी या मेरी परिवार के किसी भी सदस्य की हत्या होती है तो, उसका जिम्मेदार डीजीपी अतुल वर्मा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल होंगे".
उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि मेरे परिवार पर कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है. बंबर ठाकुर ने कहा कि बेशक आज भाजपा नशा माफियाओं को समर्थन देने के लिए बिलासपुर शहर में रैलियां निकाल रही है और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व आज बिलासपुर पहुंचा है. लेकिन कल यही नशा माफिया इनके घरों में घुसकर भी फायरिंग कर सकते हैं. भाजपा मेरा पॉलिटिकल करियर खराब करने में लगी है. तभी मुझे और मेरे परिवार को फंसाया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वतः इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे और मामले की उचित जांच की जाएगी.