ग्वालियर। पूर्व मंत्री इमरती देवी अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर उनका एक भाषण चर्चा में आ गया है. नए भारतीय न्याय संहिता को लेकर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ने पुलिस पर बड़ा बयान दिया. साथ ही उन्होंने न्यायपालिका के न्यायमूर्ति को भी सलाह दे डाली. अपना उपचुनाव भले ही हार गयी हों, लेकिन पूर्व मंत्री इमरती देवी अब भी किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहती हैं.
पूर्व मंत्री ने पुलिस के कार्यों पर उठाए सवाल
दरअसल, डबरा सिटी थाने में नए कानून के जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में इमरती देवी भी मौजूद थीं. भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि "पुलिस कहती है कि तहकीकात कर रहे हैं, लेकिन हमारे थानों में तहकीकात नहीं होती. हम जैसे लोग अगर थाने आ गए तो फटाक से जो एफआईआर कटवानी होती है. वह काट दी जाती है, लेकिन अगर कोई गरीब पहुंच जाये, जिसके पास कुछ नहीं है, उसकी ना थाने में सुनवाई है ना ही अस्पताल में. मैं सच बात कह रही हूं, ना तो मैंने कभी झूठ बोला है, न अभी बोल रही हूं."
ये भी पढ़ें: |