सरायकेलाःझारखंड में आदिवासी और आदिवासियत असुरक्षित हैं. माफियाओं का राज चल रहा है. जनप्रतिनिधि भी इन कामों में लिप्त हैं. जनता के लाभ के लिए नहीं बल्कि आवंटन हड़पने के लिए ठेकेदारी हो रही है. ये बातें पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने आदित्यपुर में कही हैं. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ओवर एस्टिमेट बनाकर राज्य को लूटने का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है. किसी कार्य में गुणवत्ता नहीं है. इसी वजह से मंत्री के पीएस के घर से करोड़ों रुपए मिल रहे हैं.
पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने पूछा कि ऐसे लोगों का संरक्षण, पोषण कौन कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार की इन कामों में हिस्सेदारी है. कृषि आधारित जमीन का नेचर बदला जा रहा है. उद्योग के नाम पर जमीन लेकर रियल इस्टेट का बिजनेस हो रहा है. झारखंड में निराशा और अंधकार का वातावरण बना हुआ है. कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में शासन कर देश को खोखला किया. आज झामुमो, कांग्रेस और राजद मिलकर झारखंड को खोखला कर रहे हैं. देश-दुनिया में झारखंड में बदनामी हो रहा है.
झारखंड में विधि व्यवस्था चौपट है. पदाधिकारी और अपराधी एक दूसरे को संरक्षण दे रहे हैं. इस वजह से घटनाएं घट रही हैं. ईमानदार पुलिसकर्मियों की हत्या हो रही है. रांची में सब इंस्पेक्टर की हत्या हुई लेकिन आज तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ. आदिवासी महिलाएं प्रलोभन का शिकार कैसे हों, इसके लिए जाल बिछाया जा रहा है. मानसिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में परिवर्तन की जरुरत क्यों है. वर्तमान हेमंत सरकार के कार्यकाल में जनता ठगा महसूस कर रही है. वहीं राज्य को ठगने के लिए ये सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है.