रोहतक:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर रोहतक में सियासी जंग तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ माने जाने वाले रोहतक में पिछले दिनों बीजेपी को विरोध का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद बीजेपी लगातार रोहतक में रैलियां करती नजर आ रही है. रविवार को पूर्व सीएम मनोहर लाल ने गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के गांव जसिया में विजय संकल्प रैली की. रैली में पार्टी उम्मीदवार अरविंद शर्मा को जिताने के लिए वोटिंग की अपील की गई.
राहुल गांधी पर कसा तंज: इस दौरान मनोहर लाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत का पहला श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है, तो दूसरा श्रेय राहुल गांधी को जाता है. उन्होंने कहा कि जब तक राहुल गांधी हैं, तब तक भाजपा की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, महात्मा गांधी की कही बात को पूरा करने में लगे हुए हैं. जिसमें महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कहा था कि अब कांग्रेस की जरूरत नहीं है. इसे खत्म कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता झूठ बोलने में माहिर हैं और सपने बेचने लग गए हैं.