हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में कांग्रेस पर बरसे मनोहर लाल, बोले- 'इस बार हार का दुख कम करने के लिए एक ही सीट पर चुनाव लड़ रहे हुड्डा पिता-पुत्र' - Manohar Lal on Bhupinder Hooda - MANOHAR LAL ON BHUPINDER HOODA

Manohar Lal on Bhupinder Hooda: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी रैली करने पहुंचे पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हुड्डा-पिता पुत्र को हार का डर है. पहले दो सीटों पर हार का दुख हुआ था. लेकिन इस बार दुख कम करने के लिए उनका परिवार केवल एक ही लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहा है.

Manohar Lal on Bhupinder Hooda
Manohar Lal on Bhupinder Hooda (ईटीवी रोहतक)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 14, 2024, 11:07 AM IST

Updated : May 14, 2024, 12:22 PM IST

Manohar Lal on Bhupinder Hooda (ईटीवी रोहतक)

रोहतक:हरियाणा में रोहतक के कलानौर में बीजेपी की विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सीएम मनोहर लाल पहुंचे. इस दौरान पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर हमलावर दिखे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर की धारा 370 का जिक्र करते हुए तंज कसा कि बाप से बड़ा बेटा नहीं होता. यह उल्टा काम नेहरू ने किया कि केंद्र सरकार से बड़ी प्रदेश की सरकार होगी.

'पिता-पुत्र को हार का डर': इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भूपेंद्र हुड्डा व उनके बेटे राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में दोनों पिता-पुत्र को हार का सामना करना पड़ा था. पिछली बार की 10 लोकसभा क्षेत्रों की हार को भूलकर केवल दो लोकसभा क्षेत्रों की हार का दुख हुआ था. लेकिन इस बार अपने दुख को कम करने के लिए केवल एक लोकसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ रहे हैं. ताकि एक ही क्षेत्र पर हारने का दुख हो.

'अफवाहें फैलाएगी कांग्रेस': बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को रोहतक के कलानौर में बीजेपी की विजय संकल्प रैली में पहुंचे थे. उन्होंने रोहतक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा को जिताने की अपील की. वहीं, उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. मनोहर लाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब अफवाह फैलाएगी इसलिए सचेत रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस हर प्रकार के हथकंडे अपनाएगी. कांग्रेस साम-दाम दंड भेद का प्रयोग कर हर हाल में जीत हासिल करना चाहती है.

'बीजेपी में एकता है':वहीं, मनोहर लाल ने 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के बाद अन्य विधायकों की खरीद फरोख्त से साफ तौर पर इनकार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा खरीद फरोख्त नहीं करती, खरीद फरोख्त तो कांग्रेस को करनी पड़ेगी. उनके संपर्क में जननायक जनता पार्टी व कांग्रेस के जो विधायक हैं. वह अलग ही कारण से है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो अपने 30 विधायकों तक के हस्ताक्षर कर गवर्नर को नहीं सौंप पाई. यहां तक की नेता प्रतिपक्ष ने भी हस्ताक्षर नहीं किए. नेता प्रतिपक्ष ने अपने कार्यालय के कर्मचारी के नाम से गवर्नर को पत्र लिखा है. कर्मचारी फ्लोर टेस्ट करवाएंगे या नेता. अगर वे अपने 30 विधायकों के हस्ताक्षर करके गवर्नर को सौंपते तो इसका अलग ही वजन बढ़ता.

ये भी पढ़ें:बीजेपी कैंडिडेट के काफिले पर हमला...किसानों ने गाड़ियों पर मारे डंडे...विरोध देख मौके से भागे - Lok sabha Election 2024

ये भी पढ़ें:"कांग्रेस का काम सिर्फ बंटवारा, INDI गठबंधन नहीं बल्कि "ठगबंधन"...करनाल में राजस्थान CM का बड़ा अटैक - Lok sabha Election 2024

Last Updated : May 14, 2024, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details