रोहतक:हरियाणा में रोहतक के कलानौर में बीजेपी की विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सीएम मनोहर लाल पहुंचे. इस दौरान पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर हमलावर दिखे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर की धारा 370 का जिक्र करते हुए तंज कसा कि बाप से बड़ा बेटा नहीं होता. यह उल्टा काम नेहरू ने किया कि केंद्र सरकार से बड़ी प्रदेश की सरकार होगी.
'पिता-पुत्र को हार का डर': इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भूपेंद्र हुड्डा व उनके बेटे राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में दोनों पिता-पुत्र को हार का सामना करना पड़ा था. पिछली बार की 10 लोकसभा क्षेत्रों की हार को भूलकर केवल दो लोकसभा क्षेत्रों की हार का दुख हुआ था. लेकिन इस बार अपने दुख को कम करने के लिए केवल एक लोकसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ रहे हैं. ताकि एक ही क्षेत्र पर हारने का दुख हो.
'अफवाहें फैलाएगी कांग्रेस': बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को रोहतक के कलानौर में बीजेपी की विजय संकल्प रैली में पहुंचे थे. उन्होंने रोहतक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा को जिताने की अपील की. वहीं, उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. मनोहर लाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब अफवाह फैलाएगी इसलिए सचेत रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस हर प्रकार के हथकंडे अपनाएगी. कांग्रेस साम-दाम दंड भेद का प्रयोग कर हर हाल में जीत हासिल करना चाहती है.