सराज:मंडी दौरे पर सराज पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम सुक्खू के उस बयान को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया, जिसमें सीएम ने कहा था कि वे राजनीतिक लाभ के लिए सरकारी खजाना लूटने नहीं देंगे. नेता प्रतिपक्ष ने इसे हास्यपद बताया.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, "ये बहुत हास्यास्पद बात है कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि राजनीतिक लाभ के लिए वे सरकारी खजाने को लुटने नहीं देंगे. ऐसे में मैं पूछना चाहता हूं कि तो क्या हिमकेयर से इलाज और सहारा जैसी योजना को वह लूट मानते हैं? क्या गांव देहात के गरीब परिवारों को फ्री पानी पिलाने को भी वह लूट मानते हैं. पूरे देश को बिजली पैदा कर देने वाले राज्य में गरीब परिवारों के घर में बिना बिल के दो लट्टू जलाने को भी क्या लूट मानते हैं? माताओं बहनों को कहीं आने जाने के लिए किराए में छूट देना भी वे क्या लूट मानते हैं"
जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू से सवाल किया कि क्या युवाओं को रोजगार देना लूट है. किसानों बागवानों को सब्सिडी देना भी लूट है. उनकी बातों से लगता है कि शायद उन्हें एक कल्याणकारी राज्य की परिभाषा ही मालूम नहीं है. क्या सरकार का काम सिर्फ जनता पर एक तरफा टैक्स थोपना है, जो पैसा टैक्स के रूप में जनता से सरकार एकत्रित करती है, उसे जनता पर खर्च क्या लूट है? अगर ऐसा है तो सीएम प्रदेश को यह भी बताएं कि आपकी सरकार में आपके अपने सलाहकारों की फौज क्यों तैनात है?