हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"सीएम मेरे गृहक्षेत्र में आएं, लेकिन मेहरबानी करके यहां झूठ न बोलें" - JAIRAM THAKUR ON CM SUKHU

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने और भाजपा के कामों का श्रेय लेने का आरोप लगाया.

JAIRAM THAKUR ON CM SUKHU
जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर साधा निशाना (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 7:36 AM IST

मंडी:"आप मेरे विधानसभा क्षेत्र सराज में आ रहे हैं, लेकिन आपसे निवेदन है कि यहां आकर झूठ न बोलें", ये तंज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कसा. दरअसल आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिहं सुक्खू सराज विधानसभा क्षेत्र में माता बगलामुखी के लिए 50 करोड़ की लागत से बन रहे रोपवे का उद्घाटन करेंगे.

पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "आप मेरे विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं. सराज विधानसभा के तहत देवी का महत्वपूर्ण स्थान बगलामुखी में आ रहे हैं. ये देश का पहला प्रोजेक्ट है, जो नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित है. जिसके तहत माता बगलामुखी के लिए 50 करोड़ की लागत से रोपवे का निर्माण किया जाएगा. मेहरबानी करके इसका उद्घाटन करिए, लेकिन झूठ बोलकर सीएम सुक्खू जनता को गुमराह न करें. जो भी प्रोजेक्ट तैयार होता है, उसका उद्घाटन करिए, लेकिन इस प्रकार से झूठ मत बोलिए."

जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

"भाजपा के किए कामों का फीता काट रहे सीएम"

जयराम ठाकुर ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल सीएम जहां भी जाते हैं, वहां भाजपा द्वारा किए कामों का फीता काट रहे हैं. बावजूद इसके लोगों के बीच जाकर ये झूठ बोल रहे हैं कि उस काम उनकी सरकार ने करवाया है. जबकि हकीकत ये है कि उन सभी कामों को बतौर मुख्यमंत्री भाजपा सरकार के समय उन्होंने बजट के साथ शुरू करवाया था. माता बगलामुखी के लिए 50 करोड़ की लागत से बने रोप-वे का निर्माण भी भाजपा सरकार के समय में ही शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि सीएम सराज में आकर कम से कम इसके बारे में झूठ न बोलें.

"दिन के उजाले में चतुराई से झूठ बोलते हैं सीएम"

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "सीएम ने ढली बस स्टैंड के उदघाटन के बाद ये झूठ बोला है कि उस बस स्टैंड के लिए भाजपा सरकार ने बजट का कोई प्रावधान नहीं किया था, जबकि हकीकत यह है कि यह बस स्टैंड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बना है." उन्होंने कहा कि साल 2022 में भाजपा सरकार ने 4 करोड़ के बजट प्रावधान के साथ ढली बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू किया था, जबकि बाकी बजट नियमों के तहत किश्तों में जारी हुआ है. जयराम ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग को नकारना सीएम की इसी खूबी को दर्शाता है कि वे दिन के उजाले में बड़ी चतुराई से झूठ बोल देते हैं.

"2-2 बार उद्घाटन और शिलान्यास करने का नया रिवाज"

जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने दो-दो बार उद्घाटन और दो-दो बार शिलान्यास करने का नया रिवाज छेड़ रखा है. जिन परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास पूर्व सरकारों द्वारा किए जा चुके हैं, उनके उद्घाटन और शिलान्यास फिर से किए जा रहे हैं. सीएम के नाते उन्हें नए कार्यों को शुरू करना चाहिए, जबकि वे किए हुए कार्यों का फिर से रिबन काटने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:CM सुक्खू ने ढली बस अड्डे का किया लोकार्पण, इतनी लागत से बनकर तैयार हुआ बस स्टैंड

ये भी पढ़ें: 'गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ मोदी सरकार कर रही भेदभाव, हिमाचल से हुआ सौतेला व्यवहार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details