जयपुर : राजस्थान की सियासत में एक बार फिर फोन टैपिंग के मुद्दे पर सियासत गर्म है. मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने अपनी ही सरकार पर उनका फोन टैप करने का आरोप लगाया है. इसके बाद से विपक्षी दल कांग्रेस भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर हमलावर है. अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह कहकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है. अशोक गहलोत ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी सरकार के समय भी फोन टैपिंग के आरोप लगे थे. तब उन्होंने सदन में जवाब दिया था कि किसी नेता का फोन टैप नहीं हुआ है और न आगे होगा.
गहलोत ने कहा कि गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म सदन के बाहर सफाई दे रहे हैं तो सदन के भीतर क्यों नहीं बोल रहे? इसका मुख्यमंत्री को जवाब देना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में फोन टैप करने की परंपरा नहीं है. अगर आउट ऑफ वे जाकर किरोड़ी लाल मीना का फोन टैप किया गया है तो सरकार ने यह अपराध किया है.
पढ़ें.मंत्री किरोड़ी ने स्वीकारी गलती, कहा- अनुशासन तोड़ा तो नोटिस मिला, संगठन को जवाब दे दिया
सदन में पूरा विपक्ष कर रहा था मांग :उन्होंने कहा कि अब जब इस सरकार पर आरोप लगे हैं तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को यह स्पष्ट करने का भाव क्यों नहीं आया? सदन में पूरा विपक्ष मांग कर रहा था कि सरकार फोन टैपिंग पर अपना जवाब दे. भजनलाल शर्मा जो सदन के नेता हैं, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री भी हैं, उन्होंने यह स्पष्ट क्यों नहीं किया कि किरोड़ी लाल मीना का फोन टैप नहीं किया गया. अगर वो यह बात कह देते तो बात वहीं समाप्त हो जाती. मंत्री अपनी ही सरकार पर आरोप लगा रहा है. यह बात विपक्षी दल का नेता कोई नेता तो कह नहीं रहा है.