राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व ब्रिगेडियर को किया गिरफ्तार, कोर्ट स्टे के चलते पूछताछ कर छोड़ा, भूपेश हाड़ा ने जितेंद्र सिंह पर लगाए गंभीर आरोप - Former Bundi Royal Family Dispute

बूंदी की कोतवाली पुलिस ने पूर्व ब्रिगेडियर भूपेश हाड़ा को संपत्ति पर कब्जा करने और अवैध शराब रखने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कोर्ट स्टे के चलते पूछताछ कर छोड़ दिया. हाड़ा ने मीडिया से बातचीत में भंवर जितेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Hada arrested and released
पूर्व ब्रिगेडियर हाड़ा को किया गिरफ्तार, फिर छोड़ा (ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2024, 9:46 PM IST

बूंदी:शहर में 23 मार्च, 2024 को पूर्व बूंदी राजपरिवार की संपत्तियों पर कब्जा करने, भारी मात्रा में अवैध शराब रखने के मामले में कोतवाली पुलिस ने सेना के पूर्व ब्रिगेडियर भूपेश हाड़ा को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि हाईकोर्ट का स्टे होने के कारण उन्हें रिहा भी कर दिया गया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में हाडा ने भंवर जितेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए.

पूर्व ब्रिगेडियर भूपेश हाड़ा ने भंवर जितेंद्र सिंह पर लगाए गंभीर आरोप (ETV Bharat Bundi)

पूर्व ब्रिगेडियर भूपेश हाड़ा ने बताया कि थाने में दर्ज प्रकरण संख्या 129 में राजपरिवार की संपत्तियों पर कब्जा करने, भारी मात्रा में अवैध शराब रखने के मामले में मंगलवार दोपहर कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया था. पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें बताया गया कि राजपरिवार की संपत्तियों के ताले तोड़ने व जबरन घूसने, अपहरण करने के मामले में उन्हे गिरफतार किया जा रहा है. इसके बाद हाडा ने अपने अधिवक्ता गीतेश पंचोली के जरिए प्रकरण में गिरफ्तारी का स्टे होने के दस्तावेज प्रस्तुत किए. इसके बाद हाडा को अवैध शराब रखने के मामले में 41 ए नोटिस देकर छोड़ दिया गया. अवैध शराब मामले की जांच एएसआई सुनील त्यागी कर रहे हैं.

पढ़ें:ब्रिगेडियर भूपेश सिंह हाड़ा तारागढ़ फोर्ट को खुलवाने के प्रयास में समर्थकों सहित गिरफ्तार - Bundi Royal Family Property Dispute

कोतवाली थाने के एएसआई सुनील त्यागी ने बताया कि थाने में दर्ज प्रकरण संख्या 129 में राजपरिवार की संपत्तियों पर कब्जा करने, भारी मात्रा में अवैध शराब रखने के मामले में मंगलवार दोपहर कोतवाली पुलिस ने सेना के पूर्व बिग्रेडियर भूपेश हाडा को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया था. जहां उनसे पूछताछ की गई. मामले में हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे होने के चलते उन्हें पूछताछ कर छोड़ दिया गया. वहीं भारी मात्रा में शराब रखने के मामले में 10 साल से कम सजा का प्रावधान होने के चलते उन्हें 41ए का नोटिस देकर छोड़ दिया गया. संपत्ति पर जबरन कब्जा करने के मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक द्वारा की जा रही है.

पढ़ें:12 साल बाद बूंदी रियासत के 26वें पूर्व महाराजा बने वंशवर्धन सिंह, पारम्परिक रीति-रिवाजों के बीच अलवर के पूर्व महाराजा ने धारण करवाई पाग

कोतवाली से बाहर आते ही सेना के पूर्व ब्रिगेडियर भूपेश हाड़ा ने कहा कि कोतवाली पुलिस ने पुराने मुकदमे में पूछताछ के लिये बुलाया था. जब मैं कोतवाली पहुंचा, तो मुझे बताया गया कि आपको गिरफ्तार किया जा रहा है. हमारे द्वारा महाराव सूरजमल हाडा की छतरी के पुननिर्माण के लिए संघर्ष किया जा रहा था. हमको पूर्व में भी डराने धमकाने की कोशिश की गई. इस तरह की राजनीतिक साजिश बर्दाश्त नहीं है. पुलिस हमें डरा नहीं सकती है. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह पर भी जबरन संपत्ति हड़पने सहित कई आरोप लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details