करनाल: नगर निकाय चुनाव को लेकर आज नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था. करनाल के वार्ड नंबर 8 और वार्ड नंबर 11 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के सामने खड़े अन्य प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए. इसके परिणामस्वरूप, वार्ड नंबर 8 से भाजपा प्रत्याशी संकल्प भंडारी और वार्ड नंबर 11 से भाजपा प्रत्याशी संजीव मेहता निर्विरोध पार्षद चुने गए. उनकी जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई, और दोनों पार्षदों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और मिठाई बांटी गई.
चुनाव अधिकारी ने प्रमाण पत्र सौंपे : चुनाव अधिकारी द्वारा दोनों निर्विरोध चुने गए पार्षदों को प्रमाण पत्र सौंपा गया और उन्हें बधाई दी गई. जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 8 से भाजपा प्रत्याशी संकल्प भंडारी के सामने यशपाल मित्तल (स्वतंत्र) और विष्णु शर्मा (स्वतंत्र) उम्मीदवार थे, लेकिन उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देते हुए अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए. इसके चलते संकल्प भंडारी निर्विरोध पार्षद चुने गए.
इसी तरह, वार्ड नंबर 11 में भाजपा प्रत्याशी संजीव मेहता के सामने गिनी विर्क (स्वतंत्र) उम्मीदवार के रूप में खड़े थे. गिनी विर्क ने भी अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया, जिससे संजीव मेहता निर्विरोध पार्षद बन गए. हालांकि 2 मार्च को मतदान प्रस्तावित था, लेकिन इससे पहले ही भाजपा को करनाल में बड़ी सफलता मिल गई.
निर्विरोध पार्षदों की प्रतिक्रिया : निर्विरोध पार्षद संकल्प भंडारी ने अपनी जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "मैं पहले भी करनाल के इस वार्ड से पार्षद रह चुका हूं और हमेशा जनता के साथ रहकर विकास कार्य किए हैं. जनता के समर्थन के कारण ही अन्य प्रत्याशियों ने भी हमें समर्थन दिया है. मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि अगले पांच वर्षों में हम अपने वार्ड को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे."