हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव: करनाल में भाजपा के दो प्रत्याशी निर्विरोध पार्षद बने, स्वतंत्र उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया - KARNAL NAGAR NIKAY CHUNAV

करनाल नगर निकाय चुनाव से पहले ही वार्ड 8 और 11 के भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत हो गई.

भाजपा के दो प्रत्याशी निर्विरोध पार्षद बने
भाजपा के दो प्रत्याशी निर्विरोध पार्षद बने (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 19, 2025, 10:42 PM IST

करनाल: नगर निकाय चुनाव को लेकर आज नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था. करनाल के वार्ड नंबर 8 और वार्ड नंबर 11 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के सामने खड़े अन्य प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए. इसके परिणामस्वरूप, वार्ड नंबर 8 से भाजपा प्रत्याशी संकल्प भंडारी और वार्ड नंबर 11 से भाजपा प्रत्याशी संजीव मेहता निर्विरोध पार्षद चुने गए. उनकी जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई, और दोनों पार्षदों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और मिठाई बांटी गई.

भाजपा के दो प्रत्याशी निर्विरोध पार्षद बने (ETV Bharat)

चुनाव अधिकारी ने प्रमाण पत्र सौंपे : चुनाव अधिकारी द्वारा दोनों निर्विरोध चुने गए पार्षदों को प्रमाण पत्र सौंपा गया और उन्हें बधाई दी गई. जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 8 से भाजपा प्रत्याशी संकल्प भंडारी के सामने यशपाल मित्तल (स्वतंत्र) और विष्णु शर्मा (स्वतंत्र) उम्मीदवार थे, लेकिन उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देते हुए अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए. इसके चलते संकल्प भंडारी निर्विरोध पार्षद चुने गए.

पार्षद को बांटे गए प्रमाण पत्र (ETV Bharat)

इसी तरह, वार्ड नंबर 11 में भाजपा प्रत्याशी संजीव मेहता के सामने गिनी विर्क (स्वतंत्र) उम्मीदवार के रूप में खड़े थे. गिनी विर्क ने भी अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया, जिससे संजीव मेहता निर्विरोध पार्षद बन गए. हालांकि 2 मार्च को मतदान प्रस्तावित था, लेकिन इससे पहले ही भाजपा को करनाल में बड़ी सफलता मिल गई.

दो प्रत्याशी निर्विरोध पार्षद बने (ETV Bharat)

निर्विरोध पार्षदों की प्रतिक्रिया : निर्विरोध पार्षद संकल्प भंडारी ने अपनी जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "मैं पहले भी करनाल के इस वार्ड से पार्षद रह चुका हूं और हमेशा जनता के साथ रहकर विकास कार्य किए हैं. जनता के समर्थन के कारण ही अन्य प्रत्याशियों ने भी हमें समर्थन दिया है. मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि अगले पांच वर्षों में हम अपने वार्ड को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे."

करनाल विधायक का किया गया स्वागत (ETV Bharat)

संकल्प भंडारी के पिता ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "हमें गर्व है कि हमारे बेटे को फिर से जनता का समर्थन मिला है. हमने पहले भी अपने वार्ड में विकास कार्य किए हैं और आगे भी करते रहेंगे. यह जीत सिर्फ हमारी नहीं, बल्कि पूरे वार्ड के लोगों की जीत है."

वार्ड नंबर 11 के निर्विरोध पार्षद संजीव मेहता की प्रतिक्रिया : वार्ड नंबर 11 से निर्विरोध चुने गए भाजपा प्रत्याशी संजीव मेहता ने कहा, "मेरे सामने जो स्वतंत्र उम्मीदवार थे, उन्होंने अपना नामांकन वापस लेकर हमें समर्थन दिया है. मैं जनता को आश्वस्त करता हूं कि अगले पांच वर्षों तक मैं 24 घंटे उनके बीच रहकर वार्ड के विकास के लिए कार्य करूंगा. हमारा लक्ष्य है कि यह वार्ड करनाल के अन्य वार्डों से आगे रहे और यहां की जनता को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो."

नवनियुक्त पार्षद को खिलाई गई मिठाई (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें :"कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया तो मेयर प्रत्याशी ने कर दी पिटाई", करनाल में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी का गंभीर आरोप

इसे भी पढ़ें :करनाल में कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने पर बोले मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा, कहा- पार्टी को नहीं पड़ता कोई फर्क, चुनाव मजबूती से लड़ेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details