लखनऊ : प्राविधिक शिक्षा परिषद के 2400 से अधिक पॉलीटेक्निक संस्थानों में दिसंबर माह में हुए समेस्टर परीक्षा का परिणाम अब 15 के बजाय 25 फरवरी तक जारी होने की उम्मीद है. विभाग की ओर से पहले 10 फरवरी तक मूल्यांकन की प्रक्रिया को समाप्त करना था, लेकिन शिक्षकों की कमी के कारण अब यह प्रक्रिया 20 फरवरी तक पूरी होगी और परिणाम भी अब 5 दिन के विलंब से ही जारी हो सकेगा. पॉलिटेक्निक में शिक्षकों की कमी के कारण मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरा होने में विलंब हो रहा है.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे समेस्टर में एप्लाइड मैथमेटिक्स और इंग्लिश सब्जेक्ट के शिक्षकों की कमी से तय समय पर ऑनलाइन मूल्यांकन कार्य पूरा नहीं हो सका. प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी गवर्नमेंट व एडेड पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए हैं कि वह बढ़ाई गई तारीख तक हर हाल में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लें.
प्रादेशिक शिक्षा परिषद के सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में परीक्षा समाप्त हुई थी. इसके बाद 20 जनवरी से 10 फरवरी तक पॉलीटेक्निक समेस्टर परीक्षा की कॉपियों का डिजिटल मूल्यांकन पूरा कराने का निर्देश था. उन्होंने बताया कि बीते समेस्टर परीक्षा से ऑनलाइन मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है, लेकिन अप्लाइड मैथमेटिक्स और इंग्लिश का विषय फर्स्ट और सेकंड समेस्टर बड़ा होने के कारण इनकी कॉपियां सबसे अधिक होती हैं,