छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह, डिप्टी सीएम अरुण साव ने किए राम के दर्शन

Ayodhya Ram Temple अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश भक्ति में डूबा हुआ है. बिलासपुर भी भगवान श्रीराम की स्तुति में भक्तों ने विशेष तैयारी की है. राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. बिलासपुर के तिलक नगर स्थित डेढ़ सौ साल पुराने राम मंदिर में डिप्टी सीएम अरुण साव परिवार समेत रामलला के दर्शन करने पहुंचे. Ram Temple In Bilaspur

Ayodhya Ram temple
अयोध्या राममंदिर प्राणप्रतिष्ठा का उत्साह

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2024, 3:19 PM IST

बिलासपुर : अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरा देश राममय हो चुका है.22 जनवरी का ये दिन ऐतिहासिक है. इस दिन हर कोई रामलला के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बना. इस मौके पर भक्त राममंदिरों में इकट्ठा होकर प्रभु श्रीराम के दर्शन कर रहे हैं.वहीं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी परिवार समेत श्रीराम के दर्शन किए. बिलासपुर के डेढ़ सौ वर्ष पुराने ऐतिहासिक मंदिर में अरुण साव सपरिवार दर्शन लाभ लिया. बिलासपुर के राम मंदिर को इस अवसर पर भव्य रूप से सजाया गया है. विशेष झांकी के साथ ही भगवान राम की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया है.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने किए राम के दर्शन

बिलासपुर के तिलक नगर राममंदिर में इस अवसर पर विशेष साज सज्जा की गई थी.सुबह से ही राम मंदिर में भक्तों का तांता लगा था.भगवान राम लला के दर्शन के लिए लोगों में उत्साह देखा गया. इस अवसर पर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव परिवार सहित मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. अरुण साव ने भगवान राम की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की.

बिलासपुर रामभक्ति में डूबा

''500 साल बाद भगवान राम की अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है, यहां चारों ओर उत्साह-उमंग है. पूरे प्रदेश में कई आयोजन हो रहे हैं. भक्त भक्ति के वातावरण में डूबे हुए हैं.'' अरुण साव, डिप्टी सीएम छग

रामभक्ति में डूबे भक्त : अयोध्याराममंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर बिलासपुर शहर भगवामय हो गया है. चौक चौराहों और गलियों के साथ ही मंदिरों में भगवा रंग के झंडे, तोरण और सजावट किया गया है. मंदिरों में भक्त पूजा अर्चना करने पहुंचे. सड़कों पर लाइन लगाकर लोग अपने बारी का इंतजार करते नजर आए. शहर के अलग-अलग मंदिरों के सामने भंडारा का आयोजन किया गया है. लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित हैं.

500 साल बाद आया अद्भुत संयोग :500 साल के इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण होने के बाद 22 जनवरी सोमवार को विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान जहां पूरा देश टीवी स्क्रीन और एलईडी के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देख रहा था. वहीx देश के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ ही भगवान राम की स्तुति की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details