रांचीः झारखंड के चुनावी रण में अपनी स्थिति मजबूत मान रही बीजेपी ने सत्तारूढ़ दल झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा है कि 2019 के विधानसभा चुनाव के वक्त बंटी ने राज्य की जनता को ठगा और अबकी बार बबली भी ठगने के लिए उतर आई है. दिल्ली से रांची लौटे नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि बंटी ने 2019 में पलामू को उपराजधानी बनाने का आश्वासन दिया था और अब बबली गढ़वा को उपराजधानी बनाने की बात कह रही है. ऐसे में इनके झूठे वादे को जनता समझ चुकी है. विधानसभा चुनाव में इन्हें सत्ता से बाहर कर राज्य में सुशासन का मौका भाजपा और एनडीए को जरूर देने का काम करेगी.
एक सवाल के जवाब में अमर कुमार बाउरी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ हमारा चुनावी मुद्दा नहीं है, इससे हमें वोट मिले या नहीं मिले वह फर्क नहीं पड़ता है. बल्कि यह राष्ट्रीय अस्मिता का मुद्दा है, जिसे हम पहले से ही उठाते रहे हैं. जिस तरह से राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण डेमोग्राफी बदल रही है, ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि इसे हम जनता को बताएं और जो पार्टियां इसे अपना वोट बैंक बनाती रही हैं, उसे उजागर करें. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के वक्त जनता के बीच इसे ले जाने का निर्णय लिया है.
जल्द होगा एनडीए के अंदर सीटों का फार्मूला तय
एनडीए के अंदर सीटों को लेकर जारी खींचतान पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जल्द ही सीटों का फार्मूला तय हो जाएगा और इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों चुनाव सह प्रभारी के द्वारा जो घोषणा की गई थी, उसी के अनुसार चुनाव घोषणा के 48 घंटे के अंदर एनडीए के सीटों का खुलासा हो जाएगा और प्रत्याशी की भी घोषणा कर दी जाएगी.