झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जन समाधान में कैसे होगा आपकी समस्याओं का समाधान, रांची डीआईजी से जानिए पूरी बात - Jan Samadhan - JAN SAMADHAN

Ranchi DIG Anup Birathre Exclusive. झारखंड के सभी जिलों में शुरू की जा रही जन समाधान कार्यक्रम को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे से विस्तार से बात की. इस दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम बारे में पूरी जानकारी दी.

Ranchi DIG Anup Birathre Exclusive
रांची डीआईजी से बात करते संवाददाता प्रशांत कुमार (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2024, 3:38 PM IST

रांची: झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए 10 सितंबर से 13 सितंबर तक जन शिकायत निवारण कैंप लगाया जा रहा है. इस कैंप में महिला उत्पीड़न, मादक पदार्थ तस्करी संबंधित समेत तमाम तरह की शिकायतें लेकर पहुंच सकते हैं. जन शिकायत निवारण कैंप को लेकर किस तरह के काम किए गए हैं और इस कैंप में किस तरह की समस्याओं का समाधान होगा, इस बारे में रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने ईटीवी भारत संवाददाता प्रशांत कुमार से विस्तार से बात की.

रांची डीआईजी से बात करते संवाददाता प्रशांत कुमार (ईटीवी भारत)

पूरे राज्य में हो रहा है आयोजन

डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि डीजीपी की पहल पर झारखंड पुलिस की ओर से यह बेहद अनूठी पहल की जा रही है. इसमें 10 सितंबर से राज्य के 24 जिलों में जन शिकायत निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हर जिले में एक मोबाइल नंबर, एक व्हाट्सएप नंबर और एक ईमेल आईडी जारी किया गया है. जिसमें लोग किसी भी प्रकार की शिकायत जैसे कि ड्रग्स, महिलाओं से संबंधित, रंगदारी और ऐसे मामले जिसमें थाने में कार्रवाई नहीं हो रही है, उसकी शिकायत कर सकते हैं. वे पुलिस से संबंधित किसी भी मामले की शिकायत इन मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप और ईमेल या सोशल मीडिया के जरिए कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि विभिन्न थानों और अनुमंडलों के स्तर पर हर महीने कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 10 तारीख से बड़े पैमाने पर कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं. ये कार्यक्रम अनुमंडल मुख्यालयों में होंगे. रांची रेंज में हम रांची, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, लोहरदगा सभी पांच जिलों के जिला मुख्यालयों में बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इसमें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग भी मदद कर रहा है. इसमें वन विभाग और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के लोग होंगे.

डीआईजी ने बताया कि हर जगह पर इलाके से या पुलिस मुख्यालय से एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हर जिला मुख्यालय जाएंगे. लोगों की शिकायतें ऑफलाइन भी जमा होंगी और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप जो भी शिकायत करेंगे, आपको उसकी एक्नॉलेजमेंट दी जाएगी. इसके साथ ही एक नंबर भी दिया जाएगा जिसके जरिए आम जनता यह पता लगा सकेगी कि उनकी शिकायतों पर क्या कार्रवाई हुई है.

यह भी पढ़ें:

झारखंड पुलिस की पहल, संथाल परगना के 15 स्थानों पर 10 सितंबर को जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन

हजारीबाग में 10 सितंबर को जन समाधान शिकायत कार्यक्रम, डीआईजी ने कहा- पूरी है तैयारी

पुलिस और पब्लिक के बीच रिश्ता हो मजबूत, इसके लिए प्रशासन कर रहा पहल

ABOUT THE AUTHOR

...view details