इटावा : पेरिस पैरालंपिक 2024 में भाला फेंक प्रतियोगिता में मेडल जीतकर शुक्रवार को गृह जनपद लौटे सिल्वर मेडलिस्ट अजीत यादव का शहरभर में जोरदार स्वागत किया गया. अजीत के स्वागत और सम्मान के लिए नुमाइश पंडाल में समारोह का आयोजन भी हुआ. जिसमें जिला प्रशासन सहित जिले की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा फूल मालाओं एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया.
समारोह में पैरालंपिक मेडलिस्ट अजीत यादव ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतना मेरे लिए गर्व की बात है. अजीत में उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, परिवार के सदस्यों, मित्रों, कोच, ट्रेनिंग सपोर्ट टीम के साथ पूरे देशवासियों और सरकार को दिया. अजीत ने कहा कि आने वाले साल में वर्ल्ड चैंपियनशिप भारत में होने वाली है. मैं कोशिश करूंगा जो अभी पैरालंपिक में नहीं कर सका वह वहां करूं और देश के लिए गोल्ड मेडल जीतूं. अजीत ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जिस किसी में आपका मन लगता है और जो आप करना चाहते हैं उसको पूरी शिद्दत, आत्मविश्वास और अच्छे संकल्प के साथ करें.