इटावा: जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात डीएसओ साहब तो आवेश में आकर शिक्षकों से बोलने का तरीका ही भूल गए. बात करते-करते खुद को 50 जूते मारने की बात कह गए. साथ ही सामने खड़े शिक्षकों को भी 50 जूते मारने की बात कह गए, जिसे किसी ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इटावा DSO का वायरल वीडियो. (Video Credit; Social Media) मामला 18 जुलाई का है, जब माध्यमिक शिक्षा परिषद संघ के शिक्षक अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचा गए. तभी जिला विद्यालय निरीक्षक साहब द्वारा शिक्षकों के प्रदर्शन को रोकने के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया.
वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो एक शिक्षक ने बताया की जिला विद्यालय निरीक्षक साहब बहुत ही भ्रष्ट हैं. भ्रष्टाचार में संलिप्त है और पुलिस के सामने शिक्षकों को अपमान जनक शब्द कह डाले. इस मामले में जब जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में जो बात कही गई उसका शिक्षकों ने गलत मतलब निकाला है.
शिक्षक प्रदर्शन करने के लिए आए थे. उस दौरान जो जूते मारने वाली बात थी वह मैंने अपने खुद के लिए कही थी. बोला था कि यदि मैं कहीं गलत होता हूं तो मैं अपने आपको खुद 50 जूते मारूंगा.
ये भी पढ़ेंःसर, पत्नी रील बनाने के लिए मांग रही थी छोटी ड्रेस, नहीं दी तो चली गई मायके, समझाईए उसे