जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 24 और 25 फरवरी को पूर्वी राजस्थान के 10 जिलों में पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर धन्यवाद यात्रा करेंगे. शनिवार को इसका आगाज वे अलवर जिले से करेंगे, जहां बड़ौदा मेव में उनकी एक जनसभा भी होगी. सीएम शनिवार शाम को सैंपऊ के जरिए धौलपुर में प्रवेश करेंगे और धौलपुर में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन करौली होते हुए आगे जाएंगे. इस दौरान जगह-जगह उनकी आभार सभाएं होगी. मुख्यमंत्री के साथ PHED मंत्री सुरेश सिंह रावत, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, वन पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा सहित तमाम स्थानीय नेता मौजूद रहेंगे. ईआरसीपी की सौगात के लिए उनका अलवर, भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली, गंगापुरसिटी, दौसा, टोंक, सवाईमाधोपुर और जयपुर जिलों के विभिन्न जगहों पर स्वागत और आभार जताया जाएगा.
बड़ौदामेव में मुख्यमंत्री की पहली जनसभा : ERCP से लाभांवित जिलों में CM भजनलाल शर्मा की 'धन्यवाद यात्रा' का आगाज शनिवार से हो रहा है. सीएम भजनलाल आज दोपहर 12 बजे जयपुर से रवाना होंगे और दोपहर 12:30 बजे बड़ौदामेव पहुंचेंगे. वे अलवर जिले से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. दोपहर करीब 1:30 बजे यहां उनकी जनसभा का आयोजन होगा. दोपहर 2:00 बजे वे कठूमर से होते दोपहर 2:15 बजे नगर पहुंचेंगे. इसके बाद डीग में ERCP उनकी आभार सभा होगी. शाम को भजनलाल शर्मा का भरतपुर में स्वागत किया जाएगा. इसके बाद भी रूपवास में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, शाम को मुख्यमंत्री धौलपुर के बाड़ी विधानसभा के सैपऊ में लोगों के बीच पहुंचेंगे और फिर धौलपुर में एक आभार सभा को संबोधित करेंगे.
पढ़ें :ERCP का रास्ता साफ : आखिर क्यों अटकी थी परियोजना, क्या आ रही थी समस्या ? यहां जानिए