सवाई माधोपुर में सीएम भजनलाल सवाई माधोपुर. राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में दौरा कर ईआरसीपी आभार जनसभा को संबोधित किया. इसी कड़ी में सीएम शर्मा सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के मलारना चौड़ गांव के महात्मा गांधी राष्ट्रीय विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित ERCP आभार सभा में पहुंचे. सभा में सीएम के पहुंचने के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित कई भाजपा के विधायकों ने सीएम का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया.
भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन आभार सभा स्थल पर मौजूद आमजन और लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह सवाई माधोपुर त्रिनेत्र गणेश भगवान की धारा को नमन करते हैं, जहां के त्रिनेत्र गणेश जी की कृपा से इस डबल इंजन की सरकार ने राजस्थान के पूर्वी जिलों को ईआरसीपी की सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की सरकार है. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने जो वादे जनता से किए थे, उन्हें पूरा करने का शुभारंभ हो चुका है.
पेपर लीक पर कही ये बड़ी बात : ईआरसीएपी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पेपर लीक मामले पर बोला कि प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए 16 दिसंबर को एसआईटी का गठन किया और आवश्यकता पड़ेगी तो सीबीआई से इसकी जांच भी कराई जाएगी, जिससे युवाओं से कुठाराघात करने वाले अपराधियों को कठोर दंड मिल सके. उन्होंने कहा कि पेयजल संकट और सिंचाई की समस्या से त्रस्त पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों के लिए अब संशोधित पार्वती काली सिंध चंबल एकीकृत परियोजना धरातल पर उतरने के लिए 45 हजार करोड़ का प्रावधान है. इन 21 जिलों में दो लाख हेक्टर नए क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल का पानी पहुंचाया जाएगा साथ ही 100 से अधिक बांधों में जलापूर्ति होगी, जिससे उद्योग लगाने में भी मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें-सीएम भजनलाल बोले- डेढ़ माह में पूरा किया ईआरसीपी का वादा, राजस्थान के 50 प्रतिशत लोग होंगे लाभान्वित
मलारना चौड़ गांव में आयोजित ईआरसीपी आभार सभा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में देरी होने के चलते दूर-दराज गांवों से आने वाले ग्रामीण समय के अभाव को देखते हुए जाने लगे, जिनको सभा स्थल पर रोकने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी उनकी मनुहार करते नजर आए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ERCP आभार सभा में कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया सहित भाजपा के विधायक पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे.