मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मतदाता दिवस पर युवा मतदाताओं को दिए जाएंगे इपिक कार्ड, यह कर्मचारी-अधिकारी होंगे सम्मानित

National Voters Day: 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है. एमपी के मतदान केंद्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान युवा मतदाताओं को इपिक कार्ड भी वितरित किए जाएंगे.

National Voters Day on January 25
एमपी में मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 3:36 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के सभी 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर 25 जनवरी को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर युवा मतदाताओं को इपिक कार्ड दिए जाएंगे. साथ ही चुनाव कार्य में बेहतर काम करने वाले कर्मचारी अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा. कार्यक्रम गुरुवार सुबह 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल होंगे. कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग ओपी रावत, भोपाल कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा, स्टेट आईकॉन राजीव वर्मा और गोविंद नामदेव भी शामिल होंगे.

इन अधिकारियों का होगा सम्मान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सभी 55 जिलों में मतदाता दिवस कार्यक्रम किया जाएगा. इस मौके पर स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स, सरकारी कर्मचारी अधिकारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी. भोपाल में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा विधानसभा चुनाव में अच्छा काम करने वाले वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारियों और स्वीप गतिविधि में बेहतर कार्य करने वाले जिला पंचायत सीईओ/स्वीप नोडल अधिकारियों और निर्वाचन से संबंधित स्पर्धाओं में विजयी रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा.

यहां पढ़ें...

मतदाताओं को दिलाई जाएगी शपथ

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया जाएगा. मुख्य अतिथि युवा मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण और काफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे और इसके बाद राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता को शपथ दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details