ग्रेटर नोएडा : बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिपियाना चौकी में पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने चौकी पर हंगामा करते हुए पुलिस पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया. वहीं, इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बिसरख थाने में मामला दर्ज किया गया और पूरी चौकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. शव का पंचायतनामा की कार्रवाई मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है. साथ ही यूनिट द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण भी किया जा रहा है और डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम की वीडियोग्रॉफी कराने का भी अनुरोध किया गया है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चिपियाना बुजुर्ग गांव से बुधवार शाम को अलीगढ़ निवासी योगेश को पुलिस लड़की मामले में पूछताछ के लिए चिपियाना बुजुर्ग चौकी लेकर आई थी. जिसकी गुरुवार की सुबह पुलिस हिरासत में मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर युवक की हत्या का गंभीर आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि पुलिस द्वारा युवक को छोड़ने के बदले 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी. मृतक योगेश के भाई जितेंद्र ने भी बताया कि चिपियाना बुजुर्ग चौकी से पुलिस बुधवार को उसके भाई को उठाकर चौकी पर लाई थी. जिसके बाद पुलिस उसे छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी.
ये भी पढ़ें :नोएडा पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, एक महीने पहले हुई थी गिरफ्तारी