कुचामनसिटी:अखण्ड सुहाग का प्रतीक करवाचौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह है. विवाहिताओं ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. यह पर्व 20 अक्टूबर रविवार को है. हर सुहागिन महिला इस व्रत को बहुत ही श्रद्धाभाव से करती है. करवा चौथ को देखते हुए बाजारों में भी चहल पहल शुरू हो गई है. शहर के व्यापारियों को आस है कि करवाचौथ पर अच्छी ग्राहक रहेगी.
नवरात्र और दशहरे के बाद अब करवाचौथ की तैयारियों लेकर महिलाओं की भीड़ से बाजार गुलजार हो रहे हैं. बाजार में महिलाओं के लिए वस्त्र, आभूषण, परिधान और सौंदर्य प्रसाधन की एक लंबी शृंखला मौजूद है. दुकानदारों ने भी महिलाओं को लुभाने के लिए खूब तैयारी कर रखी है.महिलाओं में इस पर्व को लेकर उत्साह है. हर सुहागिन स्त्री को करवा चौथ के व्रत का बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है. इस व्रत को स्पेशल ढंग से सेलिब्रेट किया जाता है. करवा चौथ हिन्दूओं का प्रमुख त्योहार है.
पढ़ें: करवाचौथ से पहले सोना खरीदना का बना रहे मन...तो जानें अपने शहर का ताजा भाव
मेहंदी लगाने वालों की डिमांड:करवा चौथ के मौके पर मेहंदी लगाने वालों की भी डिमांड काफी बढ़ जाती है. हालांकि अभी बाजार में कुछ जगह ही मेहंदी लगाने वाले बैठे हैं. जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आएगा, वैसे-वैसे मेहंदी लगाने वालों की भी दुकान सजनी शुरू हो जाएगी. यहां महिलाएं अपने हाथों में सुंदर और आकर्षित मेहंदी रचवाएंगी. नगर परिषद पार्षद ललिता वर्मा ने कहा कि करवाचौथ सनातन संस्कृति का बड़ा पर्व है.यह अखण्ड सुहाग का प्रतीक है. इस बार करवा चौथ रविवार को होने के कारण उनके पति भी पूरा समय देंगे. चिकित्सक डॉ. सपना ने कहा कि करवा चौथ मेरे लिए स्पेशल डे है. इसका मैं साल भर से इंतजार करती हूं.पति डॉ. प्रदीप चौहान के साथ करवा चौथ को सेलिब्रेट करती हूं.