उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुद को अनाथ बताकर जालसाज दुल्हन ने इंजीनियर से की शादी, ठगे 12 लाख - kanpur crime - KANPUR CRIME

मैं अनाथ हूं मेरी शादी नहीं हुई है. इस बात का झांसा देकर एक जालसाज दुल्हन ने कानपुर के एक इंजीनियर से शादी कर ली. इसके बाद करीब 12 लाख रुपये ठग लिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 9:14 PM IST

कानपुर: जिले के बजरिया निवासी को जालसाज दुल्हन ने प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर ली. इसके बाद उसने पीड़ित व्यक्ति से अलग-अलग खातों में करीब 12 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए. शादी के कुछ सालों बाद वह घर का सामान लेकर रफू चक्कर हो गई. पीड़ित पति को जब इस बात की जानकारी हुई तो, उसने छानबीन शुरू की. छानबीन के दौरान पति को पत चला कि उसकी पत्नी पहले से शादीशुदा है और वह तीन बच्चों की मां भी है. इसके बाद पीड़ित पति ने बजरिया थाने में पत्नी और 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


2018 में हुई थी प्रीति मुलाकात

पीड़ित पति सानू सोनकर ने बजरिया थाना के पुलिस को बताया कि वह एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. साल 2018 में उनकी मुलाकात औरैया के बिधूना श्रेया उर्फ प्रीति से हुई थी. मुलाकात के दौरान प्रीति ने खुद को अविवाहित और अनाथ बताया और फिर 28 नवंबर 2019 को उसने सानू से शादी कर ली. आरोप है कि शादी के बाद प्रीति ने सानू से करीब 7:50 लाख रुपये एक खाते में ट्रांसफर करा लिए. इसके बाद प्रीति ने शिवम गणेश और विनय बाजपेई से मुलाकात कराई और उन्हें अपना रिश्तेदार बताकर उनके खाते में भी 3.50 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिये.

पत्नी पहले से शादीशुदा

पति शानू ने बताया कि प्रीति ने मां कुसुम, पिता अरुण और दुर्गेश, मयंक, प्रियंका को अपना भाई-बहन बताकर उनसे भी मिलवाया. प्रीति के परिजनों ने भी उससे करीब 1.50 लाख रुपये लिए. सानू ने बताया कि जब उसके परिजनों के काफी कहने पर जब उसने इस बात पर विरोध जताया तो प्रीति ने 17 अगस्त 2023 को औरैया बिधूना के ऊसराहार निवासी पंकज सिंगर को बुलाया और फिर घर गृहस्ती का सारा सामान लेकर रफू चक्कर हो गई. सानू ने बताया कि जब उसके द्वारा छानबीन की गई तो पता चला कि वह कन्नौज के इंदरगढ़ निवासी अनुज पांडे से पहले ही शादी कर चुकी है और उसके तीन बच्चे भी हैं.

फिलहाल इस पूरे मामले में बजरिया थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि पीढ़ी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर श्रेया उर्फ प्रीति समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कानपुर कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर भागे गैंगस्टर गिरफ्तार - Crime News

यह भी पढ़ें : कानपुर की मॉडल से फिल्म में काम दिलाने के बहाने रेप, रिपोर्ट दर्ज - Kanpur Model Raped

ABOUT THE AUTHOR

...view details