झालावाड़.प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर रविवार को झालावाड़ के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उत्पादन निगम के सीएमडी देवेन्द्र श्रृंगी, कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण किया. मंत्री नागर के साथ मुख्य अभियंता के.एल. मीणा, पूर्व विधायक नरेन्द्र नागर, सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे .
दौरे के दौरान मंत्री ने कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की बारिकीयों को समझा और मौके पर थर्मल अधिकारियों से स्टाफ रजिस्टर मंगवाकर कर्मचारियों का नाम लेकर उनकी हाजिरी ली. ऊर्ज मंत्री हीरालाल नागर ने थर्मल पावर प्लांट की कमियों तथा प्लांट की बॉयलर ट्यूब के फटने से थर्मल यूनिट के बंद होने का कारणों की अधिकारियों से जानकारी ली. बाद में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में उच्च गुणवत्ता वाले कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी जिससे भविष्य में विद्युत उत्पादन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाले कोयले की आपूर्ति के बाद प्लांट में फ्लाई एश में भी कमी आएगी ऐसे में फ्लाई ऐश के निस्तारण से भी राहत मिलेगी.