सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय के बजरिया में शनिवार को अतिक्रमण हटाए गए. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा खुद नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते के साथ पूरे समय बाजार में मौजूद रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में मंत्री के समर्थक भी मौजूद थे. दस्ते ने बाजार में बरसों से जमे अतिक्रमणों को हटाया.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शनिवार को बजरिया में पुरानी ट्रक यूनियन, मस्जिद,सब्जी मंडी, शर्मा चौराहा, दौसा बस स्टैंड, बरवाड़ा बस स्टैंड आदि जगहों पर अतिक्रमण हटाए गए. इस दौरान बाजार में भारी भीड़ जमा हो गई. कुछ जगह दस्ते को दुकानदारों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. दुकानदारों ने भेदभावपूर्ण तथा मनमाने तरीके से अतिक्रमण हटाने के आरोप लगाए. दुकानदारों का यह भी कहना था कि वैध रूप से काबिज होने के बावजूद कुछ जगह से कब्जे हटा दिए गए. दस्ते ने किसी की भी नहीं सुनी और एक के बाद एक अतिक्रमण साफ कर दिए. अतिक्रमण हटने के बाद बाजार खुला खुला सा नजर आया.