कलेक्टर ने फील्ड में संभाला मोर्चा (ETV Bharat Dholpur) धौलपुर. अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार सुबह से बुलडोजर को साथ लेकर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी मैदान में कूद पड़े. नगर परिषद प्रशासन के साथ अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. सड़क मार्ग, नाला और सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा रहा है.
जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश में धौलपुर शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. शहर के प्रमुख बाजार, गली मोहल्ले और सड़क मार्ग पर लोगों ने अवैध तरीके से अस्थाई और स्थाई रूप से अतिक्रमण कर लिया था. सड़क मार्ग और प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण होने की वजह से आवागमन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था. शहर के सभी बाजारों में जाम के हालात बन रहे हैं. इसके अलावा सरकारी नाले और नालियों पर भी लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. लोगों ने यहां दुकान और मकान का निर्माण भी कर लिया है.
पढ़ें.अतिक्रमण के खिलाफ गरजा प्रशासन का बुलडोजर, हटाए गए अवैध निर्माण
मलबे को किया जा रहा जब्त : उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशों की पालना में नगर परिषद प्रशासन को साथ लेकर अतिक्रमण के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. शहर को पूरी तरह से अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा. बुधवार सुबह से बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अतिक्रमण को ध्वस्त कर मलबे को भी जब्त किया जा रहा है.
नोटिस के बाबजूद नहीं हटाया आक्रमण :जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया अतिक्रमण करने वाले लोगों को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद भी लोगों ने गंभीरता नहीं दिखाई और अतिक्रमण यथावत बना रहा. ऐसे में जिला प्रशासन अब सख्ती से काम कर रहा है. जिला कलेक्टर के साथ नगर परिषद प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है. प्रशासन की सख्ती की वजह से कार्रवाई लगातार चल रही है. कलेक्टर ने बताया अतिक्रमण करने वाला कितना भी रसूखदार हो कार्रवाई जरूर की जाएगी.