पटना: राजधानी पटना से सटे नगर परिषद मसौढ़ी के कर्पूरी चौक पर शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर परिषद प्रशासन ने बुलडोजर चला कर अतिक्रमण कर रखे कई दुकानों को तोड़ा. फुटपाथी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया था. अतिक्रमण के कारण लगातार जाम लग रहा था. रोजाना गाड़ियां घंटों जाम फंस रही थी.
जुर्माना भी वसूला गयाः नगर परिषद प्रशासन ने शिकायत मिलने के बाद सड़क के किनारे फुटपाथ पर बनी दुकानों को चिह्नित किया. फुटपाथ दुकानदारों को चिह्नित कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर परिषद प्रशासन के द्वारा टैक्स दारोगा के साथ मानव बल की टीम गठित करते हुए बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकानों को तोड़ा गया. तकरीबन एक दर्जन दुकानों को तोड़ा गया. इनसे 10 हजार रुपये जुर्माना राशि के रूप में वसूली गई है.
"सड़क के किनारे दुकान बनाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. करीब एक दर्जन दुकानें तोड़ी गईं. उनसे लगभग 10 हजार राशि वसूली गयी. उन्हें सड़क किनारे फिर से दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दी गयी. इस बार ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर उन पर प्राथमिक दर्ज की जाएगी."-कपिल देव प्रसाद यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद मसौढ़ी