जैसलमेर में गोपा चौक से हटाए अतिक्रमण (Video ETV Bharat Jaisalmer) जैसलमेर: स्वर्णनगरी जैसलमेर के हृदय स्थल कहे जाने वाले गोपा चौक में नगर परिषद की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. नगर परिषद ने चौक से अतिक्रमण हटाए. गोपा चौक में जब नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ दस्ता पहुंचा तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. दस्ते को कार्रवाई के दौरान पहले विरोध का सामना करना पड़ा. बाद में आयुक्त लजपालसिंह सोढा और एसडीएम पवन कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाया. उसके बाद दस्ते ने एक एक करके केबिन और सड़क किनारे रखी फ्रूट स्टॉल को हटाया.
आयुक्त सोढा ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा. मुख्य मार्ग स्थित अवैध अतिक्रमण, अस्थाई केबिन सहित अवैध ठेलों पर परिषद ने कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर किए गए अतिक्रमणों और हाथ ठेलों को हटाया गया. इस कार्रवाई के चलते अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया और कुछ लोगों ने जाप्ते के पहुंचने से पहले ही अपना अतिक्रमण हटाया दिया.
पढ़ें: अतिक्रमण हटाने गई SDM से अभद्रता, SP ने SHO को किया लाइन हाजिर, ड्यूटी ऑफिसर सस्पेंड
नगर परिषद आयुक्त का कहना था कि दुकानदारों से करीब दो सप्ताह पहले समझाइश की गई थी. इसके बाद अतिक्रमणों को चयनित कर मार्किंग की गई थी. इसके बाद कुछ दुकानदारों ने अपने अतिक्रमण हटा लिए. जिन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाए, वहां पर नगर परिषद के दस्ते द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.
अतिक्रमण हटाने की अपील: नगर परिषद आयुक्त ने लोगों से अपील की कि समय रहते अतिक्रमणों स्वयं हटा लें, नहीं तो नगर परिषद कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान निरंतर जारी रहेगा. जिन लोगों ने अवैध केबिन या ठेले डालकर मुख्य सड़क को बाधित कर रखा है, उन पर कार्रवाई होगी. मार्केट में जो दुकानदार अपनी दुकान से आगे बढ़कर ट्रैफिक बाधित कर रहे हैं, उनका सामान जब्त कर जुर्माना लगाया जाएगा.