भागलपुर: इन दिनों भागलपुर जिले के नवगछिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है. रेलवे पुल के ऊपर बन रहे फ्लाईओवर के लिए आसपास से अतिक्रमण हटाया गया. इसके लिए करीब 32 घरों को चिह्नित किया गया था. सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान का पहला दिन था, जिसमें 5-6 घरों के अगले हिस्सा को अतिक्रमण मुक्त किया गया. इसमें प्रसिद्ध चिकित्सक सहित कई व्यवसायियों का मकान भी शामिल है.
फ्लाईओवर निर्माण के लिए हटा अतिक्रमण: नवगछिया में फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान सड़क के अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. थाने के सामने अतिक्रमण हटाने के दौरान 2 जेसीबी और 50 पुलिसकर्मी मौजूद थे. इस कार्रवाई का उद्देश्य फ्लाईओवर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करना और सड़क की चौड़ाई बढ़ाना है, ताकि यातायात में कोई रुकावट न हो सके.
प्रसिद्ध डॉक्टर के घर पर चला बुलडोजर:अतिक्रमण हटाने के दौरान करीब 5-6 घरों के अगले हिस्से और नवगछिया के प्रसिद्ध डॉक्टर बीपी चौधरी के घर का बाउंड्री वॉल भी तोड़ा गया. इस दौरान अधिकारियों और स्थानीय लोगों के बीच कुछ विवाद भी हुआ. कई महिला और पुरुष अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन कार्रवाई जारी रही.