बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फ्लाईओवर निर्माण के लिए घरों पर चला बुलडोजर, प्रसिद्ध डॉक्टर के मकान का बाउंड्रीवाल भी तोड़ा - ENCROACHMENT REMOVED IN NAUGACHIA

नवगछिया में फ्लाईओवर निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई है. कई घरों के अगले हिस्सों और बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया.

Encroachment removed in Naugachia
नवगछिया में अतिक्रमण हटाया गया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 6 hours ago

भागलपुर: इन दिनों भागलपुर जिले के नवगछिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है. रेलवे पुल के ऊपर बन रहे फ्लाईओवर के लिए आसपास से अतिक्रमण हटाया गया. इसके लिए करीब 32 घरों को चिह्नित किया गया था. सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान का पहला दिन था, जिसमें 5-6 घरों के अगले हिस्सा को अतिक्रमण मुक्त किया गया. इसमें प्रसिद्ध चिकित्सक सहित कई व्यवसायियों का मकान भी शामिल है.

फ्लाईओवर निर्माण के लिए हटा अतिक्रमण: नवगछिया में फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान सड़क के अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. थाने के सामने अतिक्रमण हटाने के दौरान 2 जेसीबी और 50 पुलिसकर्मी मौजूद थे. इस कार्रवाई का उद्देश्य फ्लाईओवर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करना और सड़क की चौड़ाई बढ़ाना है, ताकि यातायात में कोई रुकावट न हो सके.

नवगछिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान (ETV Bharat)

प्रसिद्ध डॉक्टर के घर पर चला बुलडोजर:अतिक्रमण हटाने के दौरान करीब 5-6 घरों के अगले हिस्से और नवगछिया के प्रसिद्ध डॉक्टर बीपी चौधरी के घर का बाउंड्री वॉल भी तोड़ा गया. इस दौरान अधिकारियों और स्थानीय लोगों के बीच कुछ विवाद भी हुआ. कई महिला और पुरुष अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन कार्रवाई जारी रही.

फ्लाईओवर निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई (ETV Bharat)

एसडीएम और अन्य अधिकारी रहे मौजूद: अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नवगछिया एसडीएम ऋतुराज प्रताप सिंह भी पहुंचे और सरकारी अमीन और अंचलाधिकारी नवगछिया ने चिह्नित स्थान तक अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया. हालांकि, जेसीबी मशीन के खराब होने के कारण काम में थोड़ी देरी हुई, जिसके बाद लोगों ने स्वयं अपने मकानों को तोड़ने का समय मांगा.

"नवगछिया में फ्लाईओवर निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई हुई है. कई घरों का अगला हिस्सा तोड़ा गया. यह अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा और पुनः अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी."- ऋतुराज प्रताप सिंह, एसडीएम, नवगछिया

ये भी पढ़ें:ये तो गजब हो गया! बैंक की सीढ़ियां तोड़कर चला गया प्रशासन, अंदर फंसे ग्राहक और स्टाफ को JCB से निकाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details