छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ के जेल बिल्डिंग रोड पर चला सरकारी बुलडोजर, अतिक्रमण हुआ जमीदोज

मनेंद्रगढ़ के जेल बिल्डिंग रोड पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा सालों से जमा रखा था. प्रशासन ने आज इलाके को अतिक्रमण मुक्त करा लिया.

ENCROACHMENT IN MANENDRAGARH
अतिक्रमण हुआ जमीदोज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 20, 2024, 6:53 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:शासन की जमीन पर कुछ लोगों ने सालों से जेल रोड इलाके में कब्जा जमा रखा था. प्रशासन की टीम लगातार कब्जाधारियों को जगह खाली करने के लिए कह रही थी. तमाम कोशिशों के बाद भी लोग कब्जा छोड़ने के तैयार नहीं थे. आखिरकार प्रशासन ने नोटिस और चेतावनी देने बाद सरकार जमीन पर किया गया कब्जा हटा दिया गया. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही.

कब्जे पर चला बुलडोजर: जिन लोगों ने जमीन पर कब्जा किया था उन लोगों ने वहां पर पर अपने घर बना लिए थे. शासन की ओर से उनको कई बार हटने के लिए कहा गया. तमाम कोशिश के बाद भी वो कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद चैनपुर एसडीएम लिंगराज और तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस टीम के साथ बुलडोजर पहुंची. टीम ने एक एक कर सभी कब्जों को जमीदोज कर दिया. एसडीए ने कहा कि आगे भी आने वाले दिनों में अतिक्रमण पर एक्शन जारी रहेगा. एसडीएम और तहसीलदार ने लोगों को कहा कि सरकार जमीन पर कब्जा कर मकान बनाना गैरकानूनी है.

अतिक्रमण हुआ जमीदोज (ETV Bharat)

शहर में जहां कहीं भी अवैध कब्जा किया जाएगा वहां पर एक्शन लिया जाएगा. हमने पहले उनको सूचना दे थी पर वो मकान खाली कर नहीं हटे जिसके बाद कार्रवाई की गई. :लिंगराज, एसडीएम

कब्जा करने वालों को चेतावनी: प्रशासन की सख्ती के बाद अवैध कब्जा करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. प्रसासन ने भी अतिक्रमण हटाने से पहले पूरी तैयारी कर ली थी. कब्जाधारी कोई हंगामा न खड़ा कर दें इससे निपटने के लिए भारी पुलिस भी तैनात कर दिया गया था.

मैनपाट के झंडा पार्क वाली जमीन पर अवैध अतिक्रमण, प्रशासन ने की बुलडोजर कार्रवाई - Mainpat Jhanda Park land
बेमेतरा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, महिलाओं का हंगामा - Bemetara Encroachment
रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में अवैध कब्जा, 50 डिसमिल वन भूमि अतिक्रमण मुक्त - Ramanujganj range

ABOUT THE AUTHOR

...view details