मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में वन विभाग के बीट गार्ड पर हमले का मामला सामने आया है. यहां के देवाडांड इलाके में कुछ लोगों पर वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे थे. जिसे बीट गार्ड ने रोकने की कोशिश की. जिससे नाराज लोगों ने उसे मारने के लिए दौड़ाया. इसके बाद बीट गार्ड ने जैसे तैसे जान बचाई. इस मामले में पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.
शुक्रवार को बीट गार्ड पर हुआ हमला: वन परिक्षेत्र खड़गंवा के देवाडांड इलाके की यह घटना है. वन विभाग का आरोप है कि यहां आरोपी शिवप्रसाद और उसके सहयोगी वन भूमि की खेत पर मेढ़ बनाने का काम कर रहा था. इसके लिए उसने सागौन के पेड़ों की कटाई शुरू कर दी. जिसे रोकने के लिए बीट गार्ड शिवराज सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस कार्य को करने से मना किया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उन्हें टांगी लेकर मारने के लिए दौड़ा दिया. शिवराज सिंह मौके से जान बचाकर भागे नहीं तो उनकी जान जा सकती थी.