छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मनेंद्रगढ़ के खड़गंवा में बीट गार्ड पर हमला, केस दर्ज होने पर आरोपी फरार - Encroachment On Forest Land In MCB

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 10, 2024, 7:37 PM IST

एमसीबी के खड़गंवा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां वन विभाग की टीम पर हमले का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. थाने में हमलावर के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

ATTACK ON BEAT GUARD IN KHARGAWAN
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में बीट गार्ड पर हमला (ETV BHARAT)

मनेंद्रगढ़ में बड़ा बवाल (ETV BHARAT)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में वन विभाग के बीट गार्ड पर हमले का मामला सामने आया है. यहां के देवाडांड इलाके में कुछ लोगों पर वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे थे. जिसे बीट गार्ड ने रोकने की कोशिश की. जिससे नाराज लोगों ने उसे मारने के लिए दौड़ाया. इसके बाद बीट गार्ड ने जैसे तैसे जान बचाई. इस मामले में पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.

शुक्रवार को बीट गार्ड पर हुआ हमला: वन परिक्षेत्र खड़गंवा के देवाडांड इलाके की यह घटना है. वन विभाग का आरोप है कि यहां आरोपी शिवप्रसाद और उसके सहयोगी वन भूमि की खेत पर मेढ़ बनाने का काम कर रहा था. इसके लिए उसने सागौन के पेड़ों की कटाई शुरू कर दी. जिसे रोकने के लिए बीट गार्ड शिवराज सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस कार्य को करने से मना किया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उन्हें टांगी लेकर मारने के लिए दौड़ा दिया. शिवराज सिंह मौके से जान बचाकर भागे नहीं तो उनकी जान जा सकती थी.

"देवाडांड में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण की सूचना मिली. बीट गार्ड भी मौके पर पहुंचा. हमने अतिक्रमण को लेकर रोकथाम की. जिसके बाद शिवप्रसाद और उनके सहयोगियों ने वन विभाग के कर्मियों पर हमला कर दिया. हमें टांगी लेकर दौड़ाया गया. इस मामले में पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया है.": अर्जुन सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी, खड़गवां, एमसीबी

"शुक्रवार को देवाडांड में सागौन के पेड़ को काटकर मेढ़ बनाने का काम कर वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे थे. मैं वहां मौके पर पहुंचकर उन्हें मना किया. आरोपी शिवप्रसाद ने टांगी लेकर मुझ पर हमला किया. उसके बाद मैने वन विभाग के आला अधिकारियों को सूचना दी.": शिवराज सिंह,बीट गार्ड, खड़गवां, एमसीबी

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश: इस घटना के बाद से आरोपी शिवप्रसाद सिंह फरार है. मनेंद्रगढ़ पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

मुंगेली: लकड़ी तस्करों का वन विभाग की टीम पर हमला, 13 लोगों पर FIR दर्ज

बस्तर की अनोखी सब्जी बाजार में आई, लेकिन वन विभाग ने सख्ती दिखाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details