जयपुर. जिले के ओडवाड़ा गांव की चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के मामले में गर्माहट बढ़ती ही जा रही है. अतिक्रमण हटाने के दौरान महिलाओं के साथ बदसलूकी के आरोपों पर राज्य महिला आयोग सख्त हो गया है. आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने संज्ञान लेते हुए दो सदस्यीय कमेटी बना कर जांच के निर्देश दिए हैं. दोनों सदस्य अंजना मेघवाल और सुमित्रा जैन आज शुक्रवार को ही ओडवाड़ा जा कर मौके का मुआयना करेंगे और इसके बाद अपनी रिपोर्ट महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज को सौंपेंगे.
ये था पूरा मामला : बता दें कि जालोर जिले के ओडवाड़ा गांव की चारागाह भूमि पर लोगों का अतिक्रमण हो रखा था. कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की तो स्थानीय लोग विरोध में उतर आये और जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा.