छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण में अतिक्रमण बनी बाधा, एसडीएम ने अवैध दुकानों को थमाया नोटिस - ACTION ON ENCROACHMENT IN KORBA

कोरबा जिले के कटघोरा में रोड निर्माण के दौरान अनियमितता और अतिक्रमण की शिकायत पर अवैध दुकानों को नोटिस थमाया गया है.

Action on Encroachment in KORBA
अवैध दुकानों को थमाया नोटिस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 27, 2024, 12:52 PM IST

Updated : Dec 27, 2024, 3:34 PM IST

कोरबा : उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा में नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 5 में सीसी रोड निर्माण का कार्य चल रहा है. लेकिन आरोप लग रहे हैं कि अतिक्रमण की वजह से रोड निर्माण के रास्ते में दुकानें मौजूद हैं. जिसके कारण निर्माणाधीन रोड को ठेकेदार और इंजीनियर तिरछा कर रहे थे. सीसी रोड के निर्माण में अनियमित बरतने के आरोप भी लग रहे हैं, जिसकी शिकायत पर कटघोरा एसडीएम से की गई है.

एसडीएम से की शिकायत : वार्ड क्रमांक 5 नवागांव के निवासी अधिवक्ता निलेश श्रीवास ने एसडीएम से इस संबंध में शिकायत की थी. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्तमान में नए सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है. सीसी रोड में ठेकेदार और इंजीनियर रोड निर्माण के मापदंडों का उल्लंघन कर रहे हैं. निर्माण के पूर्व 20 सेंटीमीटर सड़क खोदकर रोड बनाने का प्रावधान है, लेकिन इसका उल्लंघन हो रहा है.

अतिक्रमण की शिकायत पर अवैध दुकानों को नोटिस (ETV Bharat)

शिकायत में उठाया अवैध निर्माण का मुद्दा : शिकायतकर्ता के मुताबिक, वर्तमान में जिस स्थान पर निर्माण कार्य हो रहा है, वहां पर अवैध निर्माण कर दुकान और मकान बनाया गया है. जिस वजह से सीसी रोड को सीधा ना बनाते हुए तिरछा किया जा रहा है. पहले भी इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब उसी विवादित स्थल पर दोबारा निर्माण कार्य किया जा रहा है. इससे भविष्य में कठिनाई होगी और अवैध निर्माण को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही रोड का निर्माण भी गुणवत्ताहीन तरीके से हो जाएगा.

नियमों के अनुसार काम किया जाएगा. यदि अतिक्रमण की शिकायत सही पाई गई तो कार्रवाई होगी. सीसी रोड निर्माण में भी किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इस बात का ध्यान रखने को कहा गया है : रोहित सिंह, एसडीएम, कटघोरा

मौके पर पहुंचे एसडीम और दिए निर्देश :इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने सड़क निर्माण के रास्ते में आने वाले दुकानों को नोटिस थमाया है. ठेकेदार और इंजीनियर को रोड सीधा करने के भी निर्देश दिए हैं.

रायपुर के माना तूता में बनेगी फिल्म सिटी, स्थानीय और बाहरी निर्माता निर्देशकों को मिलेगा फायदा
YEAR ENDER 2024 : बस्तर ओलंपिक की शुरुआत, नक्सल पीड़ित व सरेंडर माओवादी बने हिस्सा
Year Ender 2024 गौरेला पेंड्रा मरवाही में देसी विदेशी पर्यटकों की बहार
Last Updated : Dec 27, 2024, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details